Home Entertainment दर्शील सफारी को नेटफ्लिक्स के VIDEO में देख इमोशनल हुए फैंस, बोले- ‘उन्हें कोई वेब सीरीज दे दो’

दर्शील सफारी को नेटफ्लिक्स के VIDEO में देख इमोशनल हुए फैंस, बोले- ‘उन्हें कोई वेब सीरीज दे दो’

0
दर्शील सफारी को नेटफ्लिक्स के VIDEO में देख इमोशनल हुए फैंस, बोले- ‘उन्हें कोई वेब सीरीज दे दो’

[ad_1]

दर्शील सफारी (Darsheel Safary) को साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीं पर’ (Taare Zameen Par) में देखा गया था. उन्होंने फिल्म में एक बच्चे का रोल निभाया था. आज वे 25 साल के हैं. वे नेटफ्लिक्स के ‘मदर्स डे स्पेशल’ वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. वीडियो में फिल्मों और शोज की झलकियां हैं जो मां-बच्चे के रिश्ते के बारे में बता रहा है.

दर्शील के फैंस को वीडियो पसंद आ रहा है और वे उन्हें फिर से देखकर खुश हैं. दर्शील ने ‘तारे जमीं पर’ के मशहूर गाने, ‘मैं कभी बतलाता नहीं’ की एक पंक्ति से अपनी बात शुरू की. दर्शील वीडियो की शुरुआत में कहते हैं, ‘मैं कभी बतलाता नहीं, पर आज बताऊं मॉम के बारे में कुछ बातें अनकही? उन्होंने इस बारे में एक कविता सुनाई कि कैसे मां बिना कहे अपने बच्चों की समस्याओं को समझ जाती हैं और शायद उन्हें अपने घर के बने खाने से ठीक करने की कोशिश करती हैं.

दर्शील ने कविता के जरिये बताई मां की महिमा
दर्शील आगे बताते हैं कि मां अपने बच्चों को कैसे समझती हैं और उनके खातिर अकेले दुनिया से लड़ सकती हैं. वे मां को ‘सुपरह्यूमन’ कहकर कविता को समाप्त करते हैं. नेटफ्लिक्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है: ‘हमें स्कूल बस में छोड़ने से लेकर 17 मिस्ड कॉल से हमारे दिलों को मायूस करने तक और हमें यह सिखाना कि चम्मच कैसे इस्तेमाल करना है. मां वाकई में यह सब बातें जानती हैं! असली सुपरहीरो को हैप्पी मदर्स डे की शुभकामनाएं.

फैंस ने दर्शील को बताया ‘रियल स्टार किड’
वीडियो को ‘द स्काई इज पिंक’, ‘तारे जमीं पर’, ‘कल हो ना हो’, ‘जाने तू … या जाने ना’ जैसी फिल्मों के सीन्स के साथ बनाया गया है. दर्शील को देखकर उनके फैंस नॉस्टाल्जिक हो गए हैं. एक फैन ने कहा, ‘दर्शील को देखना कितना नॉस्टाल्जिक है.’ एक अन्य फैन ने कमेंट किया, ‘दर्शील सफारी लंबे समय के बाद!’ एक फैन ने दर्शील को ‘रियल स्टार किड’ भी कहा.

दर्शील कुछ फिल्मों में कर चुके हैं काम
एक फैन ने नेटफ्लिक्स से अनुरोध किया कि दर्शील को किसी वेब सीरीज में काम दें. बता दें कि ‘तारे जमीं पर’ से बतौर बाल कलाकार शुरुआत करने वाले दर्शील सफारी ने बाद में ‘बम बम बोले’, ‘जोक्कोमोन’ और ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने 2012 में ‘झलक दिखला जा 5’ में भी हिस्सा लिया था.

टैग: दर्शील सफारी, Netflix



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here