[ad_1]
शाहरुख खान और रणबीर कपूर: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में शाहरुख खान और रणबीर कपूर दोनों ही बहुत बड़े एक्टर्स (Actors) माने जाते हैं. रणबीर कपूर इन दिनों पिता बनने की खुशी को एंजाय कर रहे है तो वहीं शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ को लेकर एक्साइटेड हैं. दोनों अभिनेता अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) के साथ बेहतरीन होस्टिंग (Hosting) में भी बहुत एक्सपर्ट हैं. एक बार शाहरुख और रणबीर ने फिल्मफेयर (Filmfare) अवॉर्ड को होस्ट करते हुए एक दूसरे की टांग खीचने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आइए जानते हैं कि दोनों स्टार्स ने एक दूसरे से क्या कहा था.
शाहरुख ने खीची रणबीर की टांग
दरअसल, एक फिल्मफेयर अवॉर्ड को होस्ट करते हुए शाहरुख ने रणबीर से कहा था कि ‘रणबीर मैंने तुम्हारे पिछले साल फिल्मफेयर अवॉर्ड को होस्ट करते हुए देखा था उसमे तुम ओवरएक्टिंग कर रहे थे, तो मेरी तुमसे इस बार गुजारिश है कि प्लीज ओवरएक्टिंग न करना.’
रणबीर का जवाब
रणबीर कपूर ने शाहरुख को अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा था कि ‘सर ओवरएक्टिंग करूंगा न तो फिल्मफेयर अवॉर्ड का नाम बदलकर डॉन 2 रखना पड़ेगा, ऐसा कर नहीं सकते.’ रणबीर के जवाब पर शाहरुख ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि ‘संभाल कर हीरो-संभाल के बेटा, जितनी तेरी गर्लफेंड नहीं रहीं ना बचपन से अब तक उससे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड हैं मेरे पास.’ इसके बाद रणबीर कपूर ने शाहरुख को सॉरी सर कह दिया. हालांकि दोनों के बीच ये पूरी बातचीत मज़ाक में थी.
सितारों ने किया एंजाय
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बातों पर मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और विवेक ओबराय (Vivek Oberoi) ने जमकर ठहाके लगाए. इसके साथ फिल्म निर्दशक सुभाष घई (Subhash Ghai) भी अपनी हसी को रोक नहीं पाए थे.
समाचार रील
[ad_2]
Source link