Home Entertainment तीन गुना बड़े बिग बी की हीरोइन बन जिया ने कर दिया था सबको हैरान, सुसाइड से दहला था बॉलीवुड

तीन गुना बड़े बिग बी की हीरोइन बन जिया ने कर दिया था सबको हैरान, सुसाइड से दहला था बॉलीवुड

0
तीन गुना बड़े बिग बी की हीरोइन बन जिया ने कर दिया था सबको हैरान, सुसाइड से दहला था बॉलीवुड

[ad_1]

जिया खान तथ्य: फिल्म निशब्द (Nishabd), गजनी (Ghajini) और हाउसफुल (Housefull) का हिस्सा रहीं जिया खान (Jiah Khan) की 3 जून को डेथ एनिवर्सरी है. उन्हें दुनिया को अलविदा कहे पूरे 9 साल बीत चुके हैं. न्यूयॉर्क में जन्मीं जिया का असली नाम नफीसा था, जो फिल्मों में आकर जिया बन गईं. ये वहीं जिया हैं जिन्होंने महज 6 साल की उम्र में रंगीला फिल्म में उर्मिला को देखकर हीरोइन बनने का सपना देखा था. मैनहैटन में एक्टिंग ट्रेनिंग ली और हीरोइन बनने भारत आ गईं.

16 साल की उम्र में जिया का हीरोइन बनने का सपना तब पूरा हुआ जब इन्हें तुमसा नहीं देखा फिल्म ऑफर हुई. लेकिन इम्मैच्योर लुक के कारण इन्हें दीया मिर्जा ने रिप्लेस कर दिया. दो साल बाद जिया को राम गोपाल वर्मा की निशब्द में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कास्ट किया गया. पहली ही फिल्म में जिया ने अपनी उम्र से तीन गुना बडे़ बिग बी के साथ किसिंग सीन दिया. फिल्म फ्लॉप हुई लेकिन जिया का इंडस्ट्री में जगह मिल गई.


जिया को शाहिद के साथ चांस पे डांस फिल्म में कास्ट किया गया लेकिन शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने उन्हें ये कहकर फिल्म से निकाल दिया कि वो शाहिद से नजदीकियों के चलते काम पर ध्यान नहीं दे रही हैं. वहीं किसी ने कहा कि डायरेक्टर की उन पर गलत नजर थी.


गजनी और हाउसफुल फिल्मों के बाद जिया को रणबीर कपूर के साथ आप का साया फिल्म मिली लेकिन ये बनने से पहले ही जिया ने 3 जून को आत्महत्या कर ली. मौत के तीन दिन बाद 7 जून के उनके घर से 6 पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को कारण बताया.

KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी

KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here