[ad_1]
<पी शैली ="टेक्स्ट-एलाइन: जस्टिफाई;">पिछले 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा मजेदार शो है यही कारण है कि आज भी इसे उतना ही प्यार मिल रहा जितना सालों पहले मिलता था. वही खास मौकों पर इसके खास एपिसोड मजा दुगना कर देते हैं. वहीं जब होली की बात हो तो फिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसायटी में खूब रंग जमते हैं.
फिलहाल ताजा एपिसोड में होली को लेकर कुछ नहीं दिखाया गया है लेकिन पुराने एपिसोड खूब देखे जा रहे हैं और याद किए जा रहे हैं. यूट्यूब पर इन एपिसोड ने खूब धूम मचा रखी है. वहीं एक बार होली पर कुछ ऐसा हुआ कि गोकुलधाम में गुब्बारों की बरसात हो गई यानि छिप छिप पर कोई सोसायटी वालो पर निशाना लगाता हुआ दिखा. सभी का शक टप्पू पर गया और ये बात सच भी साबित हुई. लेकिन टप्पू के गुब्बारे मारने से भी ज्यादा बड़ा झटका लगा था जेठालाल को जब दयाबेन ने उन्हें ऐसी खबर सुनाई कि होली से पहले उनका चेहरा ही लटक गया.
जब सुंदरलाल के मुंबई आने की मिली थी खबर
दयाबेन ने जैसे ही जेठालाल को बताया कि सुंदरलाल अहमदाबाद से मुंबई होली खेलने आ रहा है. तो ये सुनकर जेठालाल का चेहरा ही लटक गया. और होली खेलने का मज़ा किरकिरा हो गया. अब ऐसा क्यों हैं ये हमें बताने की जरूरत नहीं क्योंकि सुंदर जब जब मुंबई आते हैं तब तब जेठालाल को लगता है चूना.और इसी वजह से सुंदर का नाम सुनते ही जेठालाल उदास हो जाते हैं.
वैसे हर साल होली का जश्न गोकुलधाम में खूब जमता है. और इस बार देखना दिलचस्प होगा कि होली पर दयाबेन की वापसी शो में होती है या नहीं. क्योंकि हर किसी को है दयाबेन की वापसी का इंतजार
[ad_2]
Source link