Home Entertainment तारक मेहता का उल्टा चश्माः शो के नाम एक और उपलब्धि, फूले नहीं समां रहे कलाकार

तारक मेहता का उल्टा चश्माः शो के नाम एक और उपलब्धि, फूले नहीं समां रहे कलाकार

0
तारक मेहता का उल्टा चश्माः शो के नाम एक और उपलब्धि, फूले नहीं समां रहे कलाकार

[ad_1]

शायद ही कोई होगा जिसने तारक मेहता का उल्टा चश्मा ना देखा हो और जो इस शो को पसंद ना करता हो. पिछले 13 सालों से भी ज्यादा समय से ये शो दर्शकों की सभी टेंशन को दूर कर उन्हें केवल हंसा रहा है. और जल्द ही ये अपने 14 साल पूरे कर लेगा. वहीं अब शो के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. जिससे मेकर्स और शो के कलाकार फूले नहीं समा रहे.

शो ने पूरे किए 3400 एपिसोड
जी हां…तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने अपने 3400 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. यानि शो ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. ये चाहने वालों का प्यार ही है जो लगातार इस शो को मिलता जा रहा है और यही कारण है कि पिछले 13 सालों से ये न केवल चल रहा है बल्कि टीआरपी में भी बना है. इसके किरदार और कलाकार घर घर में फेमस हो चुके हैं. और इन किरदारों ने बना ली है लोगों के दिलों में खास जगह.


कई कलाकारो ने छोड़ा शो
पिछले 13 सालों में शो को कई कलाकार अलविदा कह चुके हैं. कुछ का निधन हो गया तो कुछ ने किन्ही और कारणों से शो को छोड़ने का फैसला किया. नेहा मेहता (अंजलि भाभी), भव्य गांधी (टप्पू), झील मेहता (सोनू), गुरचरण सिंह (सोढी), निधि भानुशाली (सोनू), मोनिका भदौरिया (बावरी) इस शो को छोड़ चुकी हैं तो वहीं डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले कवी कुमार आजाद और नट्टू काका यानि घनश्याम नायक का निधन हो चुका है.

4 साल से दयाबेन की वापसी का भी है इंतजार
पिछले 4 सालों से दयाबेन भी शो में नजर नहीं आ रही हैं. वो बेटी के पैदा होने से पहले ही लीव ले चुकी थीं लेकिन आज तक वो शो में वापस नहीं आई हैं. उनकी वापसी का इंतजार आज भी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कपिल शर्मा ने दलेर मेहंदी से पूछा मजेदार सवाल, बोले – ‘इतनी शेरवानियां घर में रखते कहां हैं?’



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here