Home Entertainment तारक मेहता का उल्टा चश्मा: रिश्ता टूटने से बौखलाए पोपटलाल, भिड़े से मांगा इस्तीफा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: रिश्ता टूटने से बौखलाए पोपटलाल, भिड़े से मांगा इस्तीफा

0
तारक मेहता का उल्टा चश्मा: रिश्ता टूटने से बौखलाए पोपटलाल, भिड़े से मांगा इस्तीफा

[ad_1]

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पोपटलाल (Popatlal) हो गए हैं गुस्से से लाल – पीले. गुस्से में उन्होंने मांग लिया है भिड़े (Bhide) से इस्तीफा. और हर कोई ये देखकर हैरान है कि आखिर पोपटलाल को हुआ क्या है.. वो क्यों इतना गुस्से में हैं. आखिर उन्हें इतना गुस्सा आया क्यों हैं और भिड़े ने ऐसा क्या कर दिया है. दरअसल, ये गुस्सा असल में भिड़े पर नहीं है बल्कि उस समस्या पर है जिसका हल अब तक सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी भिड़े नहीं निकाल पाए हैं और वो समस्या है बिल्ली.

जी हां….गोकुलधाम सोसायटी (Gokuldham Society) में इन दिनों बिल्ली ने बवाल मचा रखा है. एक छोटी से बिल्ली ने कर रखा है सभी की नाक में दम. हर कोई सोच रहा है कि कैसे इस बिल्ली से पीछा छुड़ाया जाए लेकिन बिल्ली है कि पकड़ में ही नहीं आ रही. वहीं इस बिल्ली ने सबसे ज्यादा नुकसान किया है पोपटलाल (Popatlal) का. क्योंकि इसी बिल्ली की वजह से एक अच्छा रिश्ता उनके हाथों से निकल गया है और इसी वजह से बौखला गए हैं पत्रकार पोपटलाल.

बिल्ली ने तुड़वाया रिश्ता, पोपटलाल ने मांगा इस्तीफा
जैसे ही रिश्ते वाले सोसायटी में आए तो उस बिल्ली ने लड़की वालों का रास्ता काट दिया और ये देख लड़कीवाले उल्टे पांव लौट गए. जब ये बात पोपटलाल को पता चली तो उन्होंने गुस्से में आकर क्लब हाउस में सबकी मीटिंग बुलाई और इस मीटिंग में उन्होंने भिड़े से इस्तीफा मांग लिया क्योंकि अब तक वो बिल्ली को नहीं पकड़ सके.

टप्पू सेना ने छिपाई है बिल्ली
इस सोसायटी में बिल्ली को लाने वाला गोली है और अब पूरी टप्पू सेना चाहती है कि बिल्ली सोसायटी में ही रहे उन्होंने तो बाकायदा उसका नाम भी रख दिया है. जो है पोम पोम. टप्पू सेना ने पोम पोम को छिपा रखा है लेकिन जब उनकी ये पोल सबके सामने खुलेगी तो क्या होगा ये देखना दिलचस्प होने वाला है.

ये भी पढ़ेंः सारा अली खान से दोस्ती के लिए लड़के से बना लड़की, क्या आपने पहचाना इस सुपरस्टार को?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here