Home Entertainment डिंपल सिंह ने गाया भोजपुरी सॉन्ग ‘नंदी के कड़ी बियाह राजा जी’

डिंपल सिंह ने गाया भोजपुरी सॉन्ग ‘नंदी के कड़ी बियाह राजा जी’

0
डिंपल सिंह ने गाया भोजपुरी सॉन्ग ‘नंदी के कड़ी बियाह राजा जी’

[ad_1]

भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह (Dimple Singh) को उनकी अदाओं और एक्सप्रेशंस के लिए जाना जाता है. वो पवन सिंह (Pawan Singh) और रितेश पांडे (Ritesh Pandey) जैसे स्टार्स के साथ कई म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं. हाल ही में उनका लेटेस्ट वीडियो सॉन्ग (Video Song) ‘ननदी के कदी बियाह राजा जी’ (Nandi Ke Kadi Biyah Raja ji) रिलीज हुआ है, जिस पर अब एक्ट्रेस का रील वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें वो जोरदार ठुमके लगा रही हैं और फैंस उनके डांस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. उनके डांस वीडियो को साढ़े पांच हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं.

डिंपल सिंह ने अपना डांस वीडियो (Dimple Singh Dance video) इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्हें टी-शर्ट और पायजामे में देखा जा सकता है. अपने गाने पर डांस वीडियो (Dimple Singh Viral Video) को बनाकर शेयर करने के साथ ही डिंपल ने बेहतरीन कैप्शन लिखा है, ‘इस पर रील बनाओ’. वीडियो में डिंपल सिंह के डांस मूव्स और ठुमको को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स फिदा हो गए हैं. जहां फैंस उनके वीडियो और डांस की तारीफ कर रहे हैं वहीं, कुछ ने उनकी शादी को लेकर ही सवाल कर दिया है. एक ने लिखा, ‘बागी बलिया के धान है’. दूसरे ने लिखा, ‘आप कब करोगी’. तीसरे ने लिखा, ‘आपकी खूबसूरती के लिए कोई सीमा नहीं है.’ चौथे ने लिखा, ‘अरे कभी तो कोई दूसरा स्टेप कर लिया करो हर बार एक ही वाला’. इसी तरह से एक्ट्रेस की पोस्ट पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन्स देखने के लिए मिल रहे हैं.

बहरहाल, अगर डिंपल सिंह के गाने (Dimple Singh Songs) ‘ननदी के कदी बियाह राजा जी’ (Nandi Ke Kadi Biyah Raja ji) की बात की जाए तो इसे बीते दिन ही रिलीज किया गया है. गाने के वीडियो (Dimple Singh Video) को डिंपल सिंह के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसे 42 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को खुशबू तिवारी केटी (Khushbu Tiwari KT) ने अपनी गायिकी से सजाया है. इसके लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं और म्यूजिक सतेंद्र जी ने दिया है. वीडियो डायरेक्टर पवन पाल हैं.

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी अभिनेत्री, Bhojpuri Cinema



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here