
[ad_1]
हाइलाइट्स
एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी मुखरता के लिए जानी जाती हैं.
हाल ही में फिल्म वध में नीना गुप्ता आईं नजर.
मुंबई। किसी भी मुद्दे पर खुलकर बातचीत करने वालीं नीना गुप्ता (Neena Gupta) आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. नीना गुप्ता (Neena Gupta) की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में होती है. नीना (Neena) अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों-करोड़ों फैंस के बीच राज करती है. नीना गुप्ता (Neena Gupta) इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. इसी कड़ी में नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों के स्ट्रगल के बारे में बातचीत की है, जो अब सुर्खियों में है.
इंटरव्यू में बताया अपना पुराना किस्सा
बॉलीवुड बबल को दिये इंटरव्यू में नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने 80 के दशक के इंडस्ट्री के वर्क कल्चर पर बात की. इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता (Neena Gupta) से उनके करियर का सबसे अजीब किस्सा पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर ने उनको गाली दी थी, जिसके बाद वो रोने लगी थीं. नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने बताया, ‘मैं एक मूवी कर रही थी. फिल्म में मेरा किरदार काफी छोटा था. एक सीन में मेरे 2-3 डायलॉग्स थे. शूट के वक्त उन डायलॉग्स को हटा दिया गया. इसके बाद मेरा कोई रोल नहीं बचा था.’
डायरेक्टर ने मुझे मां-बहन की गाली दीः नीना गुप्ता
रोल कटने से परेशान होकर नीना गुप्ता डायरेक्टर के पास पहुंची. इस पर आगे बात करते हुए इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने कहा, ‘मैंने डायरेक्टर के पास जाकर कहा कि मेरी दो लाइनें थीं. उसे भी काट दिया गया. इतना सुनते ही डायरेक्टर मुझे मां-बहन की गाली देने लगा. उस फिल्म के सेट पर जूही चावला और विनोद खन्ना भी मौजूद थे. डायरेक्टर ने सबसे सामने मुझे जिस तरह से गाली दी, मैंने रोना शुरू कर दिया.’
अब इंडस्ट्री का वर्क कल्चर बदला हैः नीना गुप्ता
इंटरव्यू के दौरान इस किस्से को शेयर करने के बाद नीना गुप्ता हंसने लगीं और उन्होंने कहा कि अब इस तरह का वर्क कल्चर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अब ऐसा होता होगा. अगर होता भी होगा, तो मैं उस स्टेज पर हूं, जहां कोई मुझे मां-बहन की गाली नहीं देता है.’ नीना गुप्ता के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म वध में नजर आई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बॉलीवुड नेवस, नीना गुप्ता
प्रथम प्रकाशित : 29 दिसंबर, 2022, 23:25 IST
[ad_2]
Source link