Home Entertainment ट्रोलिंग को लेकर न्यासा और युग को खास ट्रेनिंग देती हैं काजोल, समझाती हैं इग्नोर करने का तरीका

ट्रोलिंग को लेकर न्यासा और युग को खास ट्रेनिंग देती हैं काजोल, समझाती हैं इग्नोर करने का तरीका

0
ट्रोलिंग को लेकर न्यासा और युग को खास ट्रेनिंग देती हैं काजोल, समझाती हैं इग्नोर करने का तरीका

[ad_1]

ट्रोलिंग पर काजोल: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपनी नई फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इन दिनों वह इसके प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में काजोल का रोल एक मां का है, जो अपने बीमार बेटे की देखभाल में जुटी हुई है. हालांकि, काजोल पर्दे के बाहर भी एक इमोशनल मां हैं, जो बच्चों को हर तरह की अच्छी चीजें सिखाती हैं. अब काजोल ने बताया कि उन्होंने युग (Yug) और न्यासा (Nysa) को ट्रोलिंग को इग्नोर करना सिखाया है.

ट्रोलिंग को लेकर बच्चों को देती हैं ये सलाह

काजोल की तरह उनके बच्चे युग और न्यासा भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं, जहां पर उन्हें बहुत पसंद किया जाता है, लेकिन कई बार किसी ना किसी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. अब इस मामले में काजोल का कहना है कि वह बच्चों को सिखाती हैं कि ट्रोलिंग पर नहीं बल्कि उनसे जो प्यार करते हैं, उस पर फोकस करना चाहिए.


बच्चों को ऐसे समझाती हैं काजोल

मिड डे के साथ इंटरव्यू के दौरान काजोल ने बच्चों की ट्रोलिंग पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वह बच्चों को ट्रोलिंग के बारे में सिखाती हैं. वह बच्चों को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं. काजोल अपने बच्चों से समझाती हैं कि उनके बारे में अगर दो या पांच लोग निगेटिव  बातें लिख रहे हैं तो वहीं, 2500 ऐसे लोग भी हैं, जो उनके बारे में अच्छी बातें भी कह रहे हैं. इसलिए अच्छी बातों पर ध्यान देना चाहिए निगेटिव बातों पर नहीं.


इस दिन रिलीज होगी ‘सलाम वेंकी’

बता दें कि काजोल की फिल्म सलाम वेंकी 9 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें विशाल जेठवा, काजोल के बेटे के किरदार में दिखेंगे. खास बात ये है कि आमिर खान ने भी इस मूवी में कैमियो किया है. हालांकि, उनके रोल को लेकर ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आई है. ‘सलाम वेंकी’ का निर्देशन रेवती ने किया है.

यह भी पढ़ें- Kamna Pathak Wedding: शादी करने जा रहीं ‘हप्पू सिंह’ की ‘पत्नी, आज ब्वॉयफ्रेंड संदीप श्रीधर संग लेंगी सात फेरे



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here