Home Entertainment जीतेंद्र का खुलासा, फिल्म से निकाले जाने पर पिता ने लगाई थी बुरी तरह फटकार

जीतेंद्र का खुलासा, फिल्म से निकाले जाने पर पिता ने लगाई थी बुरी तरह फटकार

0
जीतेंद्र का खुलासा, फिल्म से निकाले जाने पर पिता ने लगाई थी बुरी तरह फटकार

[ad_1]

Jeetendra: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जीतेंद्र (Jeetendra) ने अपने करियर में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने खुद ये खुलासा रिएलिटी शो इंडियन आइडल 13 में किया है. उन्होंने ये भी बताया कि एक बार उन्हें एक गलती की वजह से फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था, लेकिन इसके बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल गई थी.

फिल्म से कर दिया गया बाहर

सोनी टीवी चैनल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जीतेंद्र कहते हैं, ‘मैं सेहरा फिल्म में जूनियर आर्टिस्ट था. वहां पर 8 बजे का टाइम होता था. शूटिंग के बाद नहाकर खाना खाना होता था सबको. मैं आधा घंटा लेट हो गया. जब शांताराम जी को ये बात पता चली, तो वह भड़क गए. जैसे ही मैं पहुंचा तो उन्होंने कहा, चलो इसे निकालो इसे, बॉम्बे भेजो. अब मैं इसकी शक्ल नहीं देखना चाहता हूं. वह बहुत गुस्सा हो गए थे’.


पिता ने लगाई जमकर डांट

इसके बाद जीतेंद्र ने अपने पिता को फोन किया, तो उन्होंने भी एक्टर को डांट लगा दी. जितेंद्र कुमार ने कहा, ‘मैंने पिता को फोन करके कहा कि डैडी, मैं आधा घंटा लेट आया, तो सबने मुझे डांट दिया. बोल रहे हैं कि इसे निकाल दो, बॉम्बे भेज दो’. इस पर पिता ने जो कहा उससे मेरी लाइफ बदल गई. उन्होंने कहा कि आजा मेरी गोद में आकर बैठ जा’. ये सुनकर नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और बाकी सभी कंटेस्टेट्स जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

डर गए थे जीतेंद्र

जीतेंद्र कुमार ने बताया कि पिता की ये बात सुनकर मैं काफी डर गया. मैंने सोचा इधर ये डांट रहे हैं, उधर गाली पड़ रही हैं. मैं कहां जाऊं. तो सुबह 7 बजे  शूटिंग के  लिए निकलते थे सब. मैंने मेकअप मैन से बोला कि मेरा मेकअप कर दे, तो उसने कहा कि मुझे बोला गया है कि तेरा मेकअप नहीं करना है. मैंने कहा कि मैं तेरा हाथ जोड़ता हूं. तू मेकअप कर दे बाकी मैं संभाल लूंगा.

फिर ऐसे बनी बात

एक्टर ने आगे बताया, ‘मैं 6 बजे मेकअप करके जूनियर आर्टिस्ट की ड्रेस पहनकर शांताराम जी के कमरे के बाहर खड़ा हो गया. जैसे ही वह बाहर निकले, तो मुझे देखकर वह  बहुत खुश हो गए. उसके बाद मैंने चमचागिरी में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस कहानी का मोरल ये है कि मां-बाप की गाली भी आपके लिए आशीर्वाद है. मैं सबको कहता हूं कि मां-बाप के आशीर्वाद के बगैर किसी का कुछ नहीं होना है’.

यह भी पढ़ें- मां बनने के बाद जल्दी कमबैक करेंगी अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड, पर्दे पर इस एक्टर के साथ बनेगी जोड़ी



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here