Home Entertainment जाह्नवी कपूर को टेबल पर बैठ ऐसे पोज देना पड़ा भारी, ‘छपरी’ कहकर यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

जाह्नवी कपूर को टेबल पर बैठ ऐसे पोज देना पड़ा भारी, ‘छपरी’ कहकर यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

0
जाह्नवी कपूर को टेबल पर बैठ ऐसे पोज देना पड़ा भारी, ‘छपरी’ कहकर यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

[ad_1]

जाह्नवी कपूर हुईं ट्रोल: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ‘धड़क’ एक्ट्रेस आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं. जाह्नवी की ये फोटोज देख कोई भी उनकी खूबसूरती की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता. ऐसे ही हाल में श्रीदेवी की बेटी ने इंस्टा पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं. लेटेस्ट लुक में जाह्नवी मदहोशी भरे पोज देती नजर आई थीं जिसे देख यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

हाल में जाह्नवी दुबई में आयोजित फिल्म फेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में शामिल हुई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने Beige कलर के शिमर गाउन में ये तस्वीरें पोस्ट की थीं. जाह्नवी ने कैप्शन लिखा- ‘इतनी मस्ती भरी रात के लिए..शुक्रिया दुबई..”


समाचार रीलों

जाह्नवी कपूर हुईं ट्रोल

जाह्नवी का ये अवतार देख उनके फैंस की जैसे सांसे थम जाएंगी, एक्ट्रेस लाइट शेड शिमर गाउन में बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं. इस लुक में जाह्नवी ने टेबल पर बैठ बेहद कातिलाना पोज दिए हैं, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें हमेशा शो ऑफ करने वाली कहकर ट्रोल किया.

एक यूजर ने जाह्नवी के लुक को छपरी तक कह दिया, लिखा ये कौन सा छपरी इफेक्ट है…?

वहीं कुछ यूजर्स ने जाह्नवी को कमेंट सेक्शन में ज्यादा एक्सपोज न करने की नसीहत दी.

एक अन्य यूजर ने जाह्नवी से पूछा क्या उन्हें इस ड्रेस में ठंड नहीं लग रही?

एक और यूजर ने जाह्नवी के इस लुक को ट्रोल करते हुए कहा कि, मैडम इतनी ऊंचाई पर चढ़ तो गईं लेकिन उतरोगी कैसे हील्स पहन रखे हैं ? हालांकि कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोग जाह्नवी के इस लुक की तारीफ करते दिखे और उन्हें सदाबहार ब्यूटी और गॉर्जियस कहा.

यह भी पढ़ें- न पोर्टफोलियो न ही कोई गॉडफादर… जानें कैसे एक आम व्यक्ति से बॉलीवुड का ‘शहजादा’ बने Kartik Aaryan



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here