[ad_1]
<पी शैली ="टेक्स्ट-एलाइन: जस्टिफाई;">कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का हॉट फेवरेट बना हुआ है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक कहानियां और किरदार देखने को मिलते हैं. इनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट और बबीता जी बनीं मुनमुन दत्ता शामिल हैं. आज हम आपको इस टीवी सीरियल के एक अन्य चर्चित कलाकार तनुज महाशब्दे के बारे में बताएंगे जो ‘मिस्टर अय्यर’ के रोल में नज़र आते हैं. तनुज को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में उनके लुक्स के चलते साउथ इंडियन दिखाया गया है जबकि वे मराठी हैं.
आपको बता दें कि टीवी सीरियल में तनुज यानी मिस्टर अय्यर बबीता जी के पति के रोल में नज़र आते हैं. सीरियल में दिखाया जाता है कि जेठालाल, बबिता जी पर फ़िदा हैं और उन्हें इम्प्रेस करने की हर संभव कोशिश में लगे रहते हैं.
बहरहाल, बात यदि तनुज की करें तो उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ज्वाइन किया था. हालांकि, बाद में रोल की डिमांड के अनुसार तनुज को मिस्टर अय्यर का किरदार ऑफर किया गया था.
बबीता जी के पति मिस्टर अय्यर का रोल निभाने पर तनुज ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उन्हें इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस के पति का किरदार निभाने का मौक़ा मिला है. तनुज के अनुसार, मिस्टर अय्यर का रोल ऑफर होने पर वे चौंक गए थे. बताते चलें कि आज मिस्टर अय्यर और बबीता जी की जोड़ी लोगों के बीच खासी पॉपुलर है.
ये भी पढ़ें:- माधुरी दीक्षित ने बड़ी बहनों के साथ शेयर की अनदेखी तस्वीर, मदर्स डे पर मां को लेकर लिखी ये बात
[ad_2]
Source link