[ad_1]
नीलिमा अज़ीम पर Mira Rajput: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन खूबसूरती में वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. मीरा को शाहिद के रूप में बेस्ट हसबैंड तो मिले ही हैं साथ ही उन्हें दुनिया की सबसे प्यारी सास नीलिमा अज़ीम (Neelima Azeem) मिली हैं. जो उनसे बहुत प्यार करती हैं. अक्सर इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आती रहती हैं. ऐसें में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जब नीलिमा पहली बार मीरा से मिली थीं तो उनका रिएक्शन कैसा था.
बहू को देखकर ऐसा था नीलिमा का रिएक्शन
दरअसल ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए एक इंटरव्यू में नीलिमा ने बताया था कि, ‘ जब वो पहली बार बहू मीरा राजपूत से मिली थीं तो वो ये जानकर काफी ज्यादा एक्साइटिड हो गई थी कि मीरा सिर्फ 20 साल की हैं और कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं. नीलिमा ने कहा कि, “जब मैं मीरा से मिली, तो सबसे पहले मैंने सोचा ‘अरे ये तो इतनी छोटी सी है, इतनी प्यारी सी है, इतनी नाज़ुक सी है, ये तो बच्ची है’. उन्होंने बताया था कि वो मीरा से इतना प्यार इसलिए करती हैं, क्योंकि वो सभी चीजें बहुत सिंपल तरीके और अच्छे से हैंडल कर लेती हैं और कभी भी कोई फालतू ड्रामे में नहीं उलझतीं.”
साल 2015 में हुई थी शाहिद-मीरा की शादी
बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी साल 2015 में हुई थी. दोनों की शादी बेहद ही रॉयल ढंग से की गई थी. शादी में मीरा ने अनामिका खन्ना का डिज़ाइन किया गया लहंगा पहना था. जिसमें वो एकदम राजकुमारी लग रही थीं. बता दें कि आज शाहिद और मीरा दो बच्चों एक बेटा और एक बेटी के परेंट्स है. कपल अपनी शादीशुदा लाइफ में काफी खुश हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से प्यार का इजहार भी करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link