Home Entertainment जब नोरा फतेही का छलका था दर्द, कास्टिंग डायरेक्टर की बातें सुन बना लिया था इंडिया छोड़ने का मन!

जब नोरा फतेही का छलका था दर्द, कास्टिंग डायरेक्टर की बातें सुन बना लिया था इंडिया छोड़ने का मन!

0
जब नोरा फतेही का छलका था दर्द, कास्टिंग डायरेक्टर की बातें सुन बना लिया था इंडिया छोड़ने का मन!

[ad_1]

नोरा फतेही स्ट्रगल: बॉलीवुड में जगह बनाना आसान नहीं होता. यह बात नोरा फतेही (Nora Fatehi) से अच्छा भला कौन जानता होगा. नोरा कनाडा से इंडिया आई थीं ताकि वह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना सकें. जब वह मुंबई पहुंचीं तो वो यहां किसी को नहीं जानती थीं. मुंबई आकर नोरा को बॉलीवुड में जगह बना नेके लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा.एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग पीरियड की कहानी बताई थी. नोरा ने बताया था कि जब बॉलीवुड में वह नई आई थीं तो ऑडिशन देने के सिलसिले में इधर-उधर भटकती रहती थीं.

इसी दौरान एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे मुलाकात की थी और उन्हें मिलने के लिए घर बुलाया था. नोरा ने बताया था कि उस महिला कास्टिंग डायरेक्टर ने घर बुलाकर उनकी काफी बेइज्जती की थी. कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कहा था, यहां तुम जैसे बहुत लोग हैं, ये फिल्म इंडस्ट्री तुम्हारे जैसे लोगों से बेहद परेशान हो गई है. हमें तुम जैसे लोग नहीं चाहिए. नोरा आगे बोलीं कि वो कास्टिंग डायरेक्टर काफी चिल्ला चिल्लाकर ये सब बातें कह रही थी और उसने उन्हें टैलेंटलेस तक कह दिया था.

कास्टिंग डायरेक्टर की बातें सुनकर नोरा को रोना आ गया था. कास्टिंग डायरेक्टर की बातों से उन्हें इतना बुरा लगा था कि उन्होंने अपना बोरिया बिस्तर बांधकर वापस कनाडा जाने का मन बना लिया था. हालांकि नोरा ने हार नहीं मानी और अपना संघर्ष जारी रखा.

इसके बाद वह बिग बॉस में नजर आईं. फिल्म बाहुबली में एक आइटम नंबर करके उनकी किस्मत चमक गई थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उनकी गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर्स में होती है.

Junior NTR Birthday: जूनियर एनटीआर ने अपनी शादी में खर्च किए थे 100 करोड़, पत्नी की साड़ी की कीमत भी कर देगी हैरान!

Kartik Sara Affair: सारा अली खान से अफेयर की खबरों पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, खुद कह दी इतनी बड़ी बात!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here