
[ad_1]
जन्मदिन विशेष अर्जुन रामपाल: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म ‘डॉन (Don)’ में अपनी बेहतरीन एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाने वाले मशूहर बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अर्जुन रामपाल आज अपना 50वां जन्मदिन (Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपनी शानदार फिल्मों से फैंस का दिल जीतने वाले अर्जुन रामपाल ने अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव का सामना किया है. ऐसे ही उनका नाम एक बार एक केस के साथ जुड़ गया था. अर्जुन के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं कि आखिर कौन से केस में अभिनेता (Actor) का नाम सामने आ गया था.
इस केस में जुड़ चुका है अर्जुन का नाम
जिस तरह से अर्जुन रामपाल अपनी फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं ठीक उसी तरह से अपनी पर्सनल लाइफ में भी उनकी शोहरत कम नहीं हैं. ऐसे ही एक बार अर्जुन रामपाल का नाम ड्रग्स केस में आ गया था. इसके बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (NCB) ने एक्टर के घर पर छापा मारने से भी परहेज नहीं किया था. हालांकि बाद में अर्जुन को इस केस से राहत मिल गई थी.
सुपर मॉडल भी रह चुके हैं अर्जुन रामपाल
समाचार रीलों
फिल्मों में एंट्री करने से पहले अर्जुन राम मॉडलिंग किया करते थे. ‘सोसायटी फेस ऑफ द ईयर’ ने साल 1994 में अर्जुन रामपाल को चुना जा चुका है. मॉडलिंग में सफल होने के बाद अर्जुन रामपाल ने फिल्मों में कदम रखा है.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने अपने फिल्मी सफर में ‘आंखें (Aankhen)’, ‘एलान (Elaan)’, ‘हिरोइन (Heroine)’, ‘नेल पॉलिश (Nail Polish)’ और ‘सत्याग्रह (Satyagraha)’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखा चुका हैं. फिल्म ‘रॉक ऑन (Rock On!!)’ में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए अर्जुन रामपाल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. अर्जुन रामपाल आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘धाकड़ (Dhaakad)’ में अपने बेहतरीन काम का कमाल दिखा चुके हैं. आजकल वो अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बिजी चल रहे हैं.
[ad_2]
Source link