Home Entertainment जब गुरु दत्त-वहीदा रहमान के अफेयर से तंग आकर गीता दत्त ने उठाया था ऐसा कदम, बुरा हुआ था अंजाम!

जब गुरु दत्त-वहीदा रहमान के अफेयर से तंग आकर गीता दत्त ने उठाया था ऐसा कदम, बुरा हुआ था अंजाम!

0
जब गुरु दत्त-वहीदा रहमान के अफेयर से तंग आकर गीता दत्त ने उठाया था ऐसा कदम, बुरा हुआ था अंजाम!

[ad_1]

गुरु दत्त वहीदा रहमान अफेयर: यह उस दौर की बात है जब मशहूर फिल्म एक्टर और डायरेक्टर गुरु दत्त (Guru Dutt) और वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) के रिश्ते सुर्खियों में थे. गुरु दत्त केवल वहीदा रहमान को लेकर ही फिल्में बनाते थे और इनकी नजदीकियों के चर्चे आम थे. एक बार दोनों के रिश्ते गुरु दत्त की पत्नी गीता दत्त (Geeta Dutt) की वजह से भी सुर्खियों में आए थे. दरअसल गीता अपने पति के अफेयर की खबरों से इतनी परेशान थीं कि एक बार उन्होंने बेहद चौकाने वाला कदम उठा लिया था.

दरअसल, बात तब की है जब एक दिन गुरु दत्त के पास वहीदा रहमान का खत पहुंचा जिसमें लिखा था ‘मैं आपसे बात करना चाहती हूं, सुध-बुध खो चुकी हूं, न जाने आपने क्या कर दिया।” आखिर में लिखा था, “शाम को मुझसे 6:30 बजे नरिमन पॉइंट पर मिलिए.” गुरु दत्त खत पढ़कर हैरान थे… क्योंकि ठीक इसी समय गुरु और वहीदा रोज सेट पर मिलते थे. वहीं दोनों के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घबराए हुए गुरु दत्त अपने दोस्त और फिल्म राइटर अबरार अलवी के पास पहुंचे. अबरार एक नजर में भांप गए कि ये खत वहीदा ने नहीं लिखा. पड़ताल करने दोनों समय से पहले नरेमन पॉइंट पहुंचे. कुछ समय बाद यहां एक गाड़ी रुकी जिसमें से गुरु की पत्नी गीता और उनकी दोस्त स्मृति उतरीं. पत्नी को इस तरह जासूसी करते देख गुरु दत्त भड़क गए. घर पहुंचे तो दोनों में खूब बहस हुई. बहस ऐसी बढ़ी कि गुरु दत्त ने गीता पर हाथ उठा दिया.

इस झगड़े का नतीजा ये रहा कि गुरु दत्त और गीता हमेशा के लिए अलग हो गए. दरअसल गीता, गुरु को वहीदा रहमान के साथ रंगे हाथों पकड़ना चाहती थीं, लेकिन अफसोस की इससे उनकी शादी टूट गई. पति की जासूसी के लिए लिखा गया एक झूठा खत पति-पत्नी के रिश्ते को खत्म कर गया.

Bhool Bhulaiyaa 2: दूसरे वीकेंड में भी ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर की जमकर कमाई, यहां जानें कुल कलेक्शन

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर Sanjay Dutt ने जताया दुख, बोले- मैं स्तब्ध हूं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here