[ad_1]
Ayushmann Khurrana Funny Incident: बॉलीवुड में अपनी रोमांटिक इमेज के चलते आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने खूब नाम कमाया है. लेकिन इस बार आयुष्मान खुराना रोमांटिक नहीं बल्कि एक्शन हीरो के अवतार में नजर आने वाले हैं आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ 2 दिसंबर को सिनेमाई पर्दे पर रिलीज होगी. इसको अनिरुद्ध अय्यर डायरेक्ट कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना इन दिनों जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं.
आयुष्मान खुराना ने एक शो में बताया किस्सा
हाल ही में जब आयुष्मान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक चैनल के शो में पहुंचे तो उन्होंने खुद से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताया जहां उनकी लाइफ में उनके साथ एक्शन हुआ. लेकिन इस कहानी में एक्शन हीरो बने आयुष्मान के पापा. आयुष्मान खुराना ने अपनी जिंदगी का यह फनी इंसीडेंट बताते हुए दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया.
रजाई में छुपकर बात कर रहा था- आयुष्मान खुराना
समाचार रीलों
आयुष्मान खुराना ने इस इवेंट में बताया, ”हमारे जमाने में कॉर्डलेस फोन हुआ करते थे. मैं गर्लफ्रेंड से आधी रात को रजाई में छुपकर बात कर रहा था. रात के 3:00 बजे पापा किचन की ओर जा रहे थे तो उन्हें लाइट जलती दिखती है. उन्हें लगा कि रात को 3:00 बजे कौन फोन पर बात कर रहा है. वो जब मेरे कमरे में आए तो देखा कि फोन साइड में पड़ा है और मैं सोने की एक्टिंग कर रहा हूं.”
आयुष्मान ने इस किस्से को आगे बढ़ाते हुए बताया कि – मुझे रात के 3:00 बजे यह नाटक करता देखता पहले तो पापा ने मुझे रजाई में ही एक चप्पल मारी… फिर उसके बाद मेरी जो सुताई की है! आयुष्मान का ये किस्सा सुन उनके साथ-साथ सामने बैठी ऑडियंस भी जोर जोर से हंसने लग जाती है. आयुष्मान के पिता का एक्शन अवतार शायद इस बार उनको इस फिल्म में थोड़ी मदद कर सकता है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन के लिए जुनूनी हैं सुंबुल, सलमान खान ने सबके सामने लगाई फटकार, बोले- ‘इतनी क्या गहरी दोस्ती’
[ad_2]
Source link