Home Entertainment जब कान्स के दौरान हवा के झोंके ने लहराया उर्वशी का हाॅल्टर ड्रेस, देखें तस्वीरें

जब कान्स के दौरान हवा के झोंके ने लहराया उर्वशी का हाॅल्टर ड्रेस, देखें तस्वीरें

0
जब कान्स के दौरान हवा के झोंके ने लहराया उर्वशी का हाॅल्टर ड्रेस, देखें तस्वीरें

[ad_1]

कान्स 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं. उर्वशी के आए दिन कान्स से कई रोमांचक लुक सामने आ रहे हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपना लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला ने इसी साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है. एक्ट्रेस ने अपने पहले व्हाइट आउटफिट से कान्स लुक से ही फैंस को इंप्रेस कर दिया था. अब उर्वशी ने अपनी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

इस वीडियो में उवर्शी ने एक बार फिर व्हाइट ड्रेस कैरी किया है. जिसमें बला की खूबसूरत और हाॅट भी नजर आ रही हैं. उन्होंने इस गार्जियस लुक को कान्स में आउटिंग के लिए पहना था.  इस ड्रेस को डैनी अट्रेश ने डिजाइन किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनकी ड्रेस हवा को छुती हुई चारों तरफ अपनी दिलकश अदाएं बिखेर रही है. हाॅल्टर नेक की इस सिल्क ड्रेस ने सबका ध्यान उनकी तरफ एक बार जरूर खीचा होगा. वहीं, उनकी इस वीडियो के सोशल मीडया पर वायरल होते ही उनके चाहने वाले फैंस के कई कमेंट भी आने लगें. इनमें से उनके डिजाइनर ने ही उवर्शी की तारीफ में कहा कि पहली बार में ही कान्स के डेब्यू में छा गईं उवर्शी.


वहीं उवर्शी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में मिस यूनिवर्स के काॅटेंस्टेंट में जज के तौर पर अहम भागिदारी निभाई थी. जिसकी तारीफ भी हुई थी. वहीं , उवर्शी जल्द ही हाॅलीवुड के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. जो जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है. वहीं बाॅलीवुड फिल्म में इंस्पेक्टर अविनाश में वह रणदिप हुड्डा के साथ अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं.

यह भी पढ़ें-

Cannes 2022: दीपिका, अदिति के बाद गुत्थी ने लगाया कांन्स रेड कारपेट पर हुस्न का तड़का



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here