[ad_1]
बॉलीवुड अभिनेत्री आशा पारेख: आशा पारेख का नाम अपने समय की कामयाब अभिनेत्रियों में लिया जाता है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में जबरदस्त हिट फिल्में दीं. उनके द्वारा निभाए गए किरदार आज भी याद किए जाते हैं. उन्होंने फिल्म दिल देकर देखो से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड कलाकार काम किया.
आशा पारेख का फिल्मी सफर
आशा पारेख ने अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक हिट रोल किए. उन किरदारों में फिल्म लव इन टोक्यो में आशा का रोल, फिल्म उपकार में कविता का रोल, फिल्म प्यार का मौसम में सीमा का किरदार, फिल्म महल में रूपा का रोल हो या फिर फिल्म कटी पतंग में मधु का किरदार हो. अपने हर रोल को उन्होंने यादगार बना दिया.
बॉलीवुड से दूरी
आशा पारेख ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि फिल्मों की दूसरी पारी में उन्हें ज्यादातर मां के किरदार ऑफर होने लगे थे. इसके साथ उन्होंने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि अक्सर एक शॉट के लिये उन्हें पूरा दिन बैठना पड़ता था. शूटिंग के लिए मेल कलाकार सुबह का शेड्यल होने के बाद शाम में आया करते थे, जिससे वो टॉर्चर फील करने लगी थीं. इस टॉर्चर से तंग आकर ही उन्होंने बॉलीवुड से किनारा करने को ही सही समझा. आशा पारेख ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास काम आना भी कम हो गया था और एक शॉट के लिए सुबह 9.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक बैठना पड़ता था तो इससे बेहतर यही था कि वो बॉलीवुड से दूरी बना लें.
इंडस्ट्री छोड़ने के फैसे पर आशा पारेख ने कहा था कि ये इतना मुश्किल फैसला नहीं था. उन्होंने बताया था कि वो एक शॉट के लिए दिनभर इंतज़ार नहीं कर सकती थीं. बता दें कि आशा पारेख को आखिरी बार फिल्म मुट्ठी भर जमीन में रानी के किरदार में देखा गया था. उसके बाद से वो फिल्मी पर्दे से दूर ही हैं.
[ad_2]
Source link