Home Entertainment ‘घंटों इंतजार कराते थे, काली बिल्ली कहते थे’ – प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के कड़वे सच से उठाया पर्दा

‘घंटों इंतजार कराते थे, काली बिल्ली कहते थे’ – प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के कड़वे सच से उठाया पर्दा

0
‘घंटों इंतजार कराते थे, काली बिल्ली कहते थे’ – प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के कड़वे सच से उठाया पर्दा

[ad_1]

मुंबईः प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब सिर्फ बॉलीवुड का ही नहीं, हॉलीवुड का भी जाना-माना नाम बन चुकी हैं. प्रियंका ने एक ग्लोबल स्टार के तौर पर अपनी पहचान स्थापित की है और इसमें कोई शक नहीं कि अब देश में ही नहीं विदेशों में भी उनके भारी संख्या में फैन हैं. आज लाखों दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा को भी कभी बॉडी शेमिंग और अपने रंग को लेकर भेदभाव का सामना करना पड़ा था. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने साथ हुए बुरे व्यवहार का खुलासा किया है.

प्रियंका चोपड़ा जोनास ने हाल ही में बीबीसी की ‘100 वीमन’ लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है. अभिनेत्री साल 2022 की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक बन गई हैं. ऐसे में उन्होंने बीबीसी से बातचीत में बॉलीवुड में अपने साथ हुए रंगभेद का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें मेल एक्टर्स की तुलना में कम भुगतान किया जाता था, सेट पर घंटों इंतजार करना होता था और अपने रंग को लेकर भी कड़वी बातें सुननी पड़ती थीं.

प्रियंका कहती हैं- ‘मुझे काली बिल्ली और सांवली कहा जाता था. मेरा मतलब है, सांवली क्या होता है? वो भी उस देश में, जहां सभी ब्राउन हैं. मुझे लगने लगा था कि मैं सुंदर नहीं हूं. मैं सोचती थी कि मुझे दूसरों से ज्यादा कड़ी मेहनतर करना पड़ेगा, जबकि मुझे विश्वास था कि मैं अपने से हल्के रंग वाले एक्टर्स से ज्यादा टैलेंटेड हूं. लेकिन, मुझे लगता था कि सब ठीक है, क्योंकि यही सामान्य माना जाता है.’

बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने 2002 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने तमिल फिल्म Thzmizhan से डेब्यू किया था. जिसके बाद वह कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने अपने लिए अक्सर चैलेंजिंग रोल चुने और अपनी शानदार अदाकारी से देश में ही नहीं विदेश में भी नाम कमाया. लेकिन, बॉलीवुड में एक्सपीरियंस किए कड़वे अनुभवों को अभिनेत्री आज भी भूल नहीं पाई हैं.

टैग: बॉलीवुड, बॉलीवुड नेवस, Priyanka Chopra

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here