Home Entertainment गुस्से पर काबू नहीं रख पाते टॉम क्रूज़, एक्स मैनेजर के मुंह पर मार दी थी एल्बम

गुस्से पर काबू नहीं रख पाते टॉम क्रूज़, एक्स मैनेजर के मुंह पर मार दी थी एल्बम

0
गुस्से पर काबू नहीं रख पाते टॉम क्रूज़, एक्स मैनेजर के मुंह पर मार दी थी एल्बम

[ad_1]

हॉलीवुड के जानेमाने एक्टर टॉम क्रूज़ (Tom Cruise) वैसे तो अपनी फिल्मों  और काम के लिए चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन इस वक्त टॉम किसी और वहज से चर्चा में आ गए हैं.एक्टर की एक्स मैनेजर ने खुलासा किया है कि टॉप का स्वभाव बेहद आक्राम है, उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं और गुस्से में उनका स्वभाव बहुत बदतर हो जाता है. टॉम क्रूज़ की एक्स मैनेजर Eileen Berlin ने डेली मेल से बातचीत में एक्टर के गुस्से के कुछ किस्से साझा किए हैं और कई खुलासे किए हैं.

Eileen Berlin टॉम क्रूज की सबसे पहली मैनेजर थीं. उन्होंने एक्टर के साल 1986 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘टॉप गन’तक काम किया था.  एक्स मैनेजर ने बताया, ‘टॉम का टैम्पर (Aggresion) बहुत खराब था.वो अपने पापा पर भी बहुत गुस्सा करते थे. वो मूडी थे…बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते थे. ऐसा लगता था जैसे उनके अंदर कुछ सुलग रहा है, और यह उबल कर फट जाएगा.  मैंने उनके 19वें जन्मदिन पर टीन मैगजीन से उनके सभी आर्टिकल के साथ एक एल्बम गिफ्ट किया था. जिससे देखकर वो चिल्लाए और बोले ‘मैं टीन मैगजीन में नहीं दिखना चाहता. उन्होंने मुझे बताया था कि वे खुद को एक एडल्ट मानते हैं, ना कि एक टीन आइडल. उन्होंने ज़ोर से वो एल्बम मुझे फेक के मारी जो मेरे गाल पर आकर लगी.’

आपको बता दें कि  ‘टॉप गन’ एक्टर टॉम क्रूज़ आज दुनिया के सबसे बड़े एक्टर में से एक बन गए हैं.  फिलहाल एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की शूटिंग में बिजी हैं. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज हो सकती है. इसके अलावा एक्टर ‘एमआई 8’ में नज़र आएंगे.


Ranveer Singh’s Workout & Diet Plan: चाहते हैं रणवीर सिंह जैसी फिट बॉडी पाना तो फॉलो करें उनका पूरा फिटनेस रुटीन



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here