
[ad_1]
नई दिल्ली. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की जज जस्टिस इंदिरा बनर्जी (Justice Indira Banerjee) ने 14 साल की एक लड़की का मार्मिक कहानी (Emotional Story) सुनाकर कोर्ट का माहौल बदल दिया… ये कहानी सुनाते हुए वो खुद भी भावुक (Emotional) हो गईं. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बनर्जी ने बताया कि वो कई सालों तक लीगल एड सोसाइटी का हिस्सा रहीं और कलकत्ता हाईकोर्ट की जज रहते समय लीगल सर्विसेज की चेयरमैन भी.
मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने कोर्ट में बताया, “एक बार मुझे अवैध व्यापार की गई महिला के बारे में पता चला और जब मैं उसके बारे में सोचती हूं तो परेशान हो जाती हूं. ये एक 14 वर्षीय लड़की थी, जिसे दो वक्त का भोजन नहीं मिल रहा था. इलाके में रहने वाली एक मौसी कहलाने वाली महिला उसकी देखभाल कर रही थी. एक दिन उस तथाकथित चाची ने कहा कि तुम बॉम्बे आओ, तुम्हारे पास अच्छी नौकरी होगी और वह यह सोचकर जाने के लिए तैयार हो गई कि उसे दो वक्त का भोजन मिल जाएगा, जब वह वहां गई तो कई लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.”
उस लड़की ने मेरा हाथ भींच लिया और कहा- आखिर मैंने किया क्या है?
जस्टिस बनर्जी ने आगे कहा, “एक ही रात में सभी ने लड़की के साथ असुरक्षित रूप से रेप किया, लेकिन किसी ग्राहक को उस पर दया आई. उसे छुड़ाकर एक NGO को सौंप दिया गया. बाद में मीडिया ने उसके मामले को जोरशोर से उठाया. जस्टिस बनर्जी ने आगे कहा, ये घटना सोचकर आज भी कंपकंपी छूट जाती है क्योंकि इसी के चलते वो लड़की HIV पॉजिटिव हो गई. उसने इस तरह मेरा हाथ कस कर पकड़ लिया और पूछा कि आखिर मैंने क्या किया है, मेरा कसूर क्या है?”
भंसाली प्रोडक्शंस की ओर से वकील ने कहा- फिल्म सेक्स वर्कर की गरिमामय कहानी है…
ये कहते कहते जस्टिस बनर्जी काफी गंभीर हो गईं. कोर्ट रूम का माहौल भी ग़मज़दा हो गया. जब वो ये कहानी बता रही थीं तो अदालत में पिन ड्रॉप शांति थी. हालांकि भंसाली प्रोडक्शंस की ओर से सी आर्या सुंदरम ने कहा, ये मामला उस तरह का नहीं है. फिल्म में तो इस उस महिला की प्रशंसा हो रही है. यह फिल्म उन्हें बदनाम नहीं करती है. उनकी महिमामंडित करती है कि वह एक सेक्स वर्कर की गरिमामयी कहानी है. जो राजनीतिक रूप से प्रमुखता से बढ़ी है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
[ad_2]
Source link