Home Entertainment खुद को ‘न्यूकमर’ क्यों महसूस करते हैं Varun Dhawan, एक्टर ने बताई ये वजह

खुद को ‘न्यूकमर’ क्यों महसूस करते हैं Varun Dhawan, एक्टर ने बताई ये वजह

0
खुद को ‘न्यूकमर’ क्यों महसूस करते हैं Varun Dhawan, एक्टर ने बताई ये वजह

[ad_1]

न्यूकमर जैसा महसूस कर रहे हैं वरुण धवन: वरुण धवन (Varun Dhawan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट टैलेंटेड सितारों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी, जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे. पिछले 10 सालों में वरुण धवन ने अपने नए-नए किरदारों से फैंस को जमकर एंटरटेन किया है. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म भेड़िया के प्रमोशन में बिजी हैं. वरुण धवन का कहना है कि वह आज भी खुद को न्यूकमर मानते हैं.

खुद को न्यूकमर महसूस करते हैं वरुण

फिल्मफेयर के साथ इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में 10 साल पूरा करने के बाद भी वह खुद को न्यूकमर जैसा महसूस करते हैं. विशेष रूप से, भेड़िया और बवाल जैसी फिल्मों को लेकर. उन्होंने कहा, ‘पैंडेमिक पीरियड के बाद ऐसा लगता है कि हम दोबारा सब शुरू कर रहे हैं’.


‘काम में आने वाली चुनौतियां हैं खास’

वरुण धवन ने आगे बताया कि कैसे काम के दौरान आने वाली चुनौतियां उन्हें और अधिक आभारी बनने में मदद करती हैं. उन्होंने कहा, ‘खुद को ये याद दिलाना बहुत अच्छा है कि आपको काम करना क्यों पसंद है? ये एक प्रेम कहानी की तरह है और आपको खुद से और अपने काम से हमेशा प्यार करते रहना चाहिए’.

कब रिलीज होगी भेड़िया फिल्म?

बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म भेड़िया (Bhediya) 25 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल में डब करके रिलीज किया जाएगा. भेड़िया में वरुण धवन ने भास्कर का रोल निभाया है, जो एक भेड़िया काटने के बाद भेड़िया बन जाता है. वहीं, मूवी में कृति सैनन (Kriti Sanon) डॉक्टर एनिका के किरदार में दिखेंगी. इससे पहले वरुण फिल्म जुग जुग जियो में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ मनीष पॉल, अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी ने काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

मलाइका अरोड़ा के शो में गेस्ट बनेंगी ये मशहूर कोरियोग्राफर, लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here