[ad_1]
सारा अली खान और करीना कपूर खान की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. अक्सर, सारा को करीना कपूर खान के साथ देखा जाता है और इनकी केमिस्ट्री देखते ही बनती है. आपको बता दें कि सारा, एक्टर सैफ अली खान की अमृता सिंह से हुई पहली शादी से पैदा हुई थीं. वहीं, सारा और करीना की बॉन्डिंग को लेकर क्या अमृता सिंह को जलन होती है ? यह सवाल अक्सर लोगों द्वारा पूछा जाता है. यही सवाल कुछ समय पहले मीडिया ने अमृता सिंह से किया था. इस सवाल के जवाब में अमृता ने बड़ी ही बेबाकी से अपना जवाब दिया था.
अमृता ने कहा था कि वे क्यों इस बात से चिढ़ेंगी ? अमृता ने यह भी कहा कि यह बात सच नहीं है कि वे सारा और करीना की बॉन्डिंग से चिढ़ती हैं. अमृता के अनुसार, उन्होंने तो उल्टा सैफ की शादी में बेटी सारा को खुद अपने हाथों से तैयार करके भेजा था.
अमृता की मानें तो ख़ास तौर पर सैफ की शादी के लिए उन्होंने डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला से एक ड्रेस सारा के लिए बनवाई थी. आपको बता दें कि सैफ अली खान ने दूसरी शादी करीना कपूर खान से साल 2012 में की थी.
इससे पहले सैफ अली खान की शादी साल 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी. अमृता तब इंडस्ट्री की टॉप की स्टार थीं और तब सैफ ने बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं किया था. वहीं, उम्र में भी सैफ एक्ट्रेस से 12 साल छोटे थे. बहरहाल, शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया था.
ये भी पढ़ें: प्रभास इस वजह से नहीं कर पा रहे हैं वजन कम, ‘बाहुबली’ के समय बनाई थी बॉडी
लाल सिंह चड्ढा के बाद रणबीर कपूर के स्क्रीन शेयर करेंगे आमिर खान, PK के बाद अब फिर दिखेंगे साथ
[ad_2]
Source link