Home Entertainment कोरियन बैंड BTS पर चढ़ा ‘बेशरम रंग’, दीपिका पादुकोण से ज्यादा किलर हैं अदाएं

कोरियन बैंड BTS पर चढ़ा ‘बेशरम रंग’, दीपिका पादुकोण से ज्यादा किलर हैं अदाएं

0
कोरियन बैंड BTS पर चढ़ा ‘बेशरम रंग’, दीपिका पादुकोण से ज्यादा किलर हैं अदाएं

[ad_1]

मुंबई। दीपिका पादुकोण जब फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के गाने ‘बेशरम रंग’ (Beshram Rang) के जरिए सामने आई थीं तो हर किसी पर उनका ही रंग नजर आ रहा था. दीपिका के किलर मूव्ज ने इस गाने को इस कदर हिट कर दिया है कि अब कोरियन बैंड (Korean Band) बीटीएस (BTS) भी इस पर थिरक उठा है. कोरियन बैंड के मेम्बर्स ने जमकर इस गाने पर अपना रंग दिखाया है. बीटीएस का अंदाज दीपिका से भी ज्यादा किलर नजर आ रहा है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

कोरियन बैंड बीटीएस की फैन फॉलोइंग पुरी दुनिया में है और उनके डांसिंग वीडियोज भी फैंस के बीच हिट हैं. लेकिन जब से उनका ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ पर वीडियो सामने आया है, तब से हलचल मच गई है. आप इसे लेकर ज्यादा सोचें, उससे पहले यह बता दें कि बीटीएस आर्मी ने असल में दीपिका के गाने पर डांस नहीं किया है. दरअसल, एक फैन ने बीटीएस के डांस वीडियो के साथ यह क्रिएटिविटी दिखाई है.

बीटीएस के प्रति प्यार
‘हमें तो लूट लिया​ मिल के…’ पर जब बीटीएस का वीडियो सामने आता है तो एक बारगी यही लगता है कि वे असल में इस गाने पर डांस कर रहे हैं. लेकिन यह एडिटेड वीडियो है,​ जिसमें एक फैन ने क्रिएटिविटी दिखाते हुए ‘बेशरम रंग’ पर बीटीएस मेम्बर्स को डांस करवा दिया है. फिलहाल इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स सेक्शन में हार्ट इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.

टैग: दीपिका पादुकोने, Shahrukh Khan pathan



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here