Home Entertainment कुमार सानू के साथ इन 5 रोमांटिक गानों में लता मंगेशकर ने बिखेरा प्यार का जादू

कुमार सानू के साथ इन 5 रोमांटिक गानों में लता मंगेशकर ने बिखेरा प्यार का जादू

0
कुमार सानू के साथ इन 5 रोमांटिक गानों में लता मंगेशकर ने बिखेरा प्यार का जादू

[ad_1]

 Kumar Sanu and Lata Mangeshkar Superhit Song Collection: कुमार सानू ने लता मंगेशकर के साथ कई रोमांटिक हिट्स सिनेमा जगत को दिए हैं. स्वर कोकिला की सुरीली आवाज के साथ कुमार सानू का शायराना अंदाज लोगों को खूब भाया है. ऐसे में लता दीदी के जाने के बाद कुमार सानू को उनके निधन की खबर पर यकीन नहीं हुआ. उन्होंने  दुख जताते हुए कहा, लता दीदी का इस तरह से चले जाना हमारे भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर के लिए एक बहुत बड़ा धक्का है.

कुमार सानू ने आगे कहा कि हम ही नहीं बल्कि हमारी चार पुश्तें इनके गाने सुनेंगी. एक इंटरव्यू में बात करते हुए कुमार सानू (Kumar Sanu) ने कहा कि वो जानते थें कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अस्पताल में हैं. लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी की ऐसी खबर मिलेगी. कुमार सानू की इन बातों को सुन फैंस उनके और लता जी के साथ में गाए हुए गाने को सुन रहे हैं. इस रिपोर्ट में देखिए लता मंगेशकर और कुमार सानू के रोमांटिक सॉन्ग की हिट लिस्ट.

1. आज हमारे दिल में अजब ये उल्झन है (Aaj Hamare Dil Me Ajab Yeh Uljhan Hai)- हम आपके हैं कौन के इस हिट सॉन्ग में लता जी और कुमार सानू की आवाज की जुगलबंदी देखने को मिली. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया.

2. देखो जरा देखो बरखा की झड़ी (Dekho Jara Dekho Barkha Kee Jhadee)- साल 1994 में आई फिल्म ये दिल लगी का ये गाना सुपर डुपर हिट साबित हुआ था.

3. होंटो पे बस तेरा नाम है (Honto Pe Bas Teraa Naam Hai)- काजोल और सैफ अली खान की जोड़ी ने इस गाने पर खूब धूम मचाया था. आज भी ये गाना अक्सर सुनने को मिल जाता है.

4.जानेमन जानेजा दिल ने दी ये सदा (Janeman Janeja Dil Ne Di Ye Sada)- फिल्म विश्वासघात के इस गाने में सुनील शेट्टी और अंजली पत्थर की जोड़ी जमी थी.

5. मदहोश दिल की धड़कन (Madhosh Dil Ki Dhadkan)- फिल्म जब प्यार किसी से होता है के गाने मदहोश दिल की धड़कन में सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की क्यूट लव स्टोरी देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें:- Lata Mangeshkar Passes Away: ‘मुगल ए आजम’ के गानों से कम नहीं थी लता मंगेशकर की पॉपुलैरिटी, हर दशक में गाए हैं सुपरहिट गाने

Lata Mangeshkar Marriage : इस मशहूर गायक और एक्टर से शादी करना चाहती थीं लता मंगेशकर, कहा था ‘मुझे ताउम्र अफसोस रहेगा’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here