Home Entertainment ‘कसौटी जिंदगी…’ के सिजेन खान ने 44 साल की उम्र में शादी करने का बनाया मन, लेट मैरिज करने की बताई वजह

‘कसौटी जिंदगी…’ के सिजेन खान ने 44 साल की उम्र में शादी करने का बनाया मन, लेट मैरिज करने की बताई वजह

0
‘कसौटी जिंदगी…’ के सिजेन खान ने 44 साल की उम्र में शादी करने का बनाया मन, लेट मैरिज करने की बताई वजह

[ad_1]

सिजेन खान (Cezanne Khan) टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे. इस शो में दर्शकों ने उन्हें बतौर लीड एक्टर काफी पसंद किया था. उन्होंने अब जानकारी दी है कि वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अगले साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. सिजेन 44 साल के हैं. उन्होंने अपने इस फैसले से साबित किया है कि इंसान जब चाहे शादी कर सकता है.

सिजेन खान की अफसीन नाम की एक गर्लफ्रेंड है, जिसे वे 3 सालों से डेट कर रहे हैं. अफसीन उत्तर प्रदेश के अमरोहा से ताल्लुक रखती हैं. एक्टर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत के दौरान अपनी जिंदगी को लेकर काफी दिलचस्प खुलासे किए और बताया कि उन्होंने अफसीन को क्यों प्रपोज किया था. एक्टर का कहना है कि अफसीन बिरयानी बहुत अच्छी बनाती हैं.

सिजेन खान ने देरी से शादी करने की बताई है वजह
सिजेन ने बताया कि उन्होंने अफसीन के हाथों से बनी बिरयानी खाने के बाद साल 2020 में उन्हें प्रपोज किया था. कपल 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वे अब तक महामारी की वजह से अपनी शादी टालते रहे. एक्टर ने इस साल के बाद शादी करने का मन बनाया है. उन्होंने इतनी लेट शादी करने की वजह भी बताई. एक्टर का कहना है कि वे एक ऐसी लड़की की तलाश में थे जो सिंपल हो और ईमानदार होने के साथ-साथ घर-परिवार का ध्यान रख सके. वे शादी के मामले में हड़बड़ी नहीं करना चाहते थे.

सिजेन शादी के लिए तलाश रहे थे लड़की
एक्टर ने बताया कि वे एक ऐसी लड़की को खोज रहे थे जो स्वभाव से अच्छी हो और रिश्तों की कद्र करना जानती हो. आखिर, उनकी तलाश अफसीन पर जाकर रुक गई. उन्हें अफसीन में ये सभी क्वॉलिटी नजर आईं.

रुबीना दिलैक के साथ आए थे नजर
टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में सिजेन खान और श्वेता तिवारी की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. ‘सीता और गीता’ नाम का एक शो आता था, वे उसमें भी दिखे थे. वे इन दो शोज के बाद किसी बिग प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए. उन्हें 2021 में टीवी शो ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ में देखा गया था. उन्हें इस शो में रुबीना दिलैक के अपोजिट कास्ट किया गया था.

टैग: सेलेब्स की शादी, कसौटी जिंदगी की 2, टीवी अभिनेता

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here