Home Entertainment करीना कपूर से लेकर विक्की कौशल तक, फुटबॉल के जादूगर पेले के निधन पर शोक में डूबे ये सेलेब्स

करीना कपूर से लेकर विक्की कौशल तक, फुटबॉल के जादूगर पेले के निधन पर शोक में डूबे ये सेलेब्स

0
करीना कपूर से लेकर विक्की कौशल तक, फुटबॉल के जादूगर पेले के निधन पर शोक में डूबे ये सेलेब्स

[ad_1]

पेले की मौत पर सेलेब्स की प्रतिक्रिया: फुटबॉल की दुनिया के जादूगर फुटबॉलर कहे जाने वाले ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का गुरुवार देर रात निधन हो गया है. पेले (Pele) लंबे वक्त से कैंसर सहित तमाम स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से ग्रस्त चल रहे थे. ऐसे में 29 दिसंबर की रात को पेले ने 82 साल की उम्र में ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के एलबर्ट एंसटाइन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. पेले के निधन से हर कोई शोक में डूबा हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम फिल्मी सितारों ने पेले के निधन पर शोक जताया है.

इन सेलेब्स ने पेले के निधन पर जताया शोक

एडिशन अरांतेस डो नैंसिमेंटो कैबीई यानी पेले के निधन से खेल जगत में शोक की लहर छा गई. इसके साथ ही सबके फेवरेट पेले के निधन पर मनोरंजन जगत भी शोक में डूब गया है. इस बीच हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने पेले की मौत की खबर सुनकर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक स्टोरी पोस्ट की है. करीना की इस इंस्टा स्टोरी में उन्होंने ब्राजीलियन फुटबॉलर पेले की तस्वीर रख ‘किंग’ लिखा है.

दूसरी ओर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी इंस्टा स्टोरी में पेले को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि- ‘लीजेंड पेले RIP.’ इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी पेले के निधन पर दुख जाहिर किया है.

लाइव रीलों समाचार रीलों


अर्जुन कपूर और मुनमुन दत्ता ने भी पेले को किया याद

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम की मशहूर एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने भी पेले (Pele) की याद में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कई स्टोरी को पोस्ट किया है. उनमें से एक इंस्टाग्राम स्टोरी में मुनमुन ने लिखा है कि ‘मेरे पापा के फेवरेट स्पोर्ट्स परसन पेले Rest In Peace.’ वहीं ‘कुत्ते’ (Kuttey) फिल्म स्टारर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने भी पेले की तस्वीर को इंस्टा स्टोरी में शेयर कर शोक जताया है.

यह भी पढ़ें – Hardik Pandya ने ‘रॉकी भाई’ के साथ शेयर कीं फोटोज, कैप्शन में क्यों लिखा केजीएफ 3?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here