[ad_1]
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और काजोल (Kajol) की एक छोटी सी चलती फिरती मुलाकात सड़क पर हो गई. बॉलीवुड की दोनों ही एक्ट्रेस एक दूसरे को देख खुशी से भर उठीं. दोनों एक्ट्रेस ने एक दूसरे को गले से लगाया और बात करने लगीं. इस मौके पर मौजूद पैपराजी ने इन्हें कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. सोशल मीडिया पर ‘कभी खुशी कभी गम’ की इन दोनों एक्ट्रेसेस का Reunion देखकर फैंस भी खुश हो गए.
फैंस को आई अंजलि-पू की याद
करीना कपूर और काजोल मुंबई में मेहबूब स्टूडियो के बाहर मैचिंग ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आईं. करीना कपूर व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में व्हाइट शूज के साथ नजर आईं, तो वहीं काजोल व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट में स्लीपर में दिखीं. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और काजोल ने करीना के गाल पर Kiss किया. फोटो जर्नलिस्ट विरल भयानी ने इन दोनों बॉलीवुड एक्ट्रेस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दोनों ही एक्ट्रेस एक दूसरे की लाइफ के बारे में पूछती नजर आईं. काजोल ने खुश होकर पूछा कि ‘तुम्हारा नया बेबी कैसा है ?’ इस पर स्माइल करती हुई करीना ने कहा कि ‘ओह गॉड, वह एक साल का हो गया है. हम सबको कोविड हो गया था, इस पर काजोल भी बताती हैं कि मुझे भी कोविड हो गया था’.
करीना-काजोल की गपशप देख फैंस हुए खुश
करीना-काजोल को सड़क के किनारे अपनी कार के पास खड़ा होकर इस तरह गपशप करता देख फैंस भी कमेंट करते हुए लिख रहे हैं. एक ने लिखा ‘नॉर्मल लोग हैं ये भी यार’ तो वहीं दूसरे ने लिखा ‘खूबसूरत और गॉर्जियस दोनों ही मेरी फेवरेट हैं’. वहीं इन दोनों को देखकर फैंस ‘कभी खुशी कभी गम’ की रियूनाइट’ बता रहे हैं, एक फैन ने तो खुश होकर लिखा ‘अरे..पू-अंजली’.
करीना-काजोल दो फिल्मों में कर चुकीं हैं काम
बता दें कि काजोल और करीना ने एक साथ दो फिल्मों में काम किया है. पहली फिल्म करण जौहर की ‘कभी खुश कभी गम’ में काजोल ने अंजलि का रोल प्ले किया था, करीना ने पूजा यानि Poo का रोल प्ले किया था. दूसरी फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘वी आर फैमिली’ (We Are Family) थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: काजोल, करीना कपूर
[ad_2]
Source link