Home Entertainment कभी स्ट्रीट प्ले में 300 रुपए कमाते थे प्रकाश राज, बन गए बॉलीवुड के बेस्ट विलन

कभी स्ट्रीट प्ले में 300 रुपए कमाते थे प्रकाश राज, बन गए बॉलीवुड के बेस्ट विलन

0
कभी स्ट्रीट प्ले में 300 रुपए कमाते थे प्रकाश राज, बन गए बॉलीवुड के बेस्ट विलन

[ad_1]

बॉलीवुड में विलेन के रूप में और साउथ सिनेमा में कई शानदार फिल्में कर चुके प्रकाश राज (Prakash Raj) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वो जिस फिल्म में रहते हैं, उस फिल्म में एक्टर के जितना ही दमदार विलेन भी नजर आता है. प्रकाश राज 26 मार्च को अपना 57वां जन्मदिन (Prakash Raj Birthday) मनाएंगे. प्रकाश राज ने सिर्फ विलेन नहीं बल्कि कॉमेडी फिल्मों में भी एक्टिंग कर साबित कर चुके हैं वो कितने वर्सटाइल एक्टर हैं. प्रकाश राज फिल्म एक्टर के साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं.

26 मार्च, 1965 को जन्मे प्रकाश राज (Prakash Raj) ने फिल्मों में आने से पहले थियेटर में काम किया था. इसके साथ ही वो स्ट्रीट प्ले भी किया करते थे. उन्हें थिएटर में काम करने के लिए महीने में 300 रुपए मिलते थे. धीरे-धीरे वो थियेटर में काम करते-करते टीवी सीरियल का रुख कर लिया. कन्नड़, तमिल, मराठी, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है. हालांकि, ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है. उन्हें अपनी दमदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.

प्रकाश राय है असली नाम
प्रकाश राज के बारे में कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम प्रकाश राज नहीं बल्कि प्रकाश राय है. प्रकाश राज ने 2009 में सलमान खान की फिल्म वांटेड से बॉलीवुड में एंट्री ली. उन्होंने ‘सिंघम’, ‘दबंग-2’, ‘मुंबई मिरर’, ‘पुलिसगिरी’, ‘हीरोपंती’, ‘जंजीर’ जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है. उन्हें हर किरदार में दर्शकों ने बहुत पसंद किया. खासकर सिंघम में अजय देवगन के आगे उन्होंने भी खूब सुर्खियां बटोरी.

प्रकाश राज आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं, जानिए उनके संघर्ष के दिनों के बारे में

प्रकाश राज ने 2010 में दूसरी शादी रचाई थी. (फाइल फोटो)

जब शादी ने बटोरी सुर्खियां
प्रकाश राज के बारे में आपको बता दें कि वो चर्चा में 2010 में अपनी शादी की वजह से आए थे. दरअसल 2010 में उन्होंने 12 साल छोटी कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से दूसरी शादी रचाई. शादी के 6 साल बाद प्रकाश राज एक बेटे वेदांत के पिता बने. प्रकाश राज चार बच्चों के पिता हैं. इसके पहले उन्होंने 1994 में एक्ट्रेस ललिता कुमारी से शादी रचाई थी.

प्रकाश राज का वर्कफ्रंट
हालांकि, 2009 में दोनों अलग हो गए. दोनों के तीन बच्चे मेघना, पूजा और बेटा सिंधु है. हालांकि, उनका बेटा सिंधु अब इस दुनिया में नहीं रहा. प्रकाश राज के पास अभी भी कई फिल्में हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों में केजीएफ: चैप्टर 2, अटैक, मेजर पोनियन सेलवन शामिल है.

टैग: बॉलीवुड जन्मदिन, Prakash raj

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here