Home Entertainment कभी प्रोड्यूसर के कुत्तों ने दौड़ाया तो कभी मर्दों ने ही बनाया ‘डार्लिंग’, बेहद दर्दभरी है रणवीर सिंह की स्ट्रगलिंग स्टोरी

कभी प्रोड्यूसर के कुत्तों ने दौड़ाया तो कभी मर्दों ने ही बनाया ‘डार्लिंग’, बेहद दर्दभरी है रणवीर सिंह की स्ट्रगलिंग स्टोरी

0
कभी प्रोड्यूसर के कुत्तों ने दौड़ाया तो कभी मर्दों ने ही बनाया ‘डार्लिंग’, बेहद दर्दभरी है रणवीर सिंह की स्ट्रगलिंग स्टोरी

[ad_1]

मुंबई। अभिनेता रणवीर सिंह को हाल ही में Marrakech International Film Festival में Etoile d’Or अवॉर्ड से नवाजा गया है. अवॉर्ड लेने के बाद अपनी स्पीच में रणवीर सिंह ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और उन दिनों की दर्दभरी दास्तां भी सुनाई. रणवीर सिंह ने स्ट्रलिंग दौर के कई किस्सों को साझा करते हुए फर्श से लेकर सुपरस्टार बनने की जर्नी साझा की है.

रणवीर सिंह ने बताया कि स्ट्रगलिंग दौर में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने के लिए खूब ऐड़ियां रगड़ीं हैं. अपनी स्पीच के दौरान रणवीर बताते हैं कि एक प्रोड्यूसर ने उन पर अपने पालतू कुत्ते को छोड़ दिया था. इतना ही नहीं रणवीर सिंह को कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा और मर्दों ने भी उनपर डोरे डालने का प्रयास किया.

तीन सालों तक करना पड़ा संघर्ष

रणवीर सिंह ने आपबीति बताते हुए कहा कि उन्हें अपने करियर की शुरुआत के लिए करीब 3 सालों तक कड़ा संघर्ष करना पड़ा. इस दौरान रणवीर प्रोड्यूसर्स के दरवाजे खटखटाते रहे और ब्रेक मिलने की जुगत में जुटे रहे. इसी दौर का एक किस्सा शेयर करते हुए रणवीर बताते हैं कि स्ट्रगल के दौरान कई बार मुझे अपमान का सामना करना पड़ा. रणवीर जब एक मशहूर प्रोड्यूसर से मिलने उनके घर पहुंचे तो वहां पार्टी चल रही थी. उन्होंने उनसे काम की तलाश की ख्वाइश जाहिर की. इसी दौरान उस प्रोड्यूसर ने रणवीर सिंह के पीछे अपने पालतू कुत्ते को छोड़ दिया.

मजे के लिए प्रोड्यूसर ने छोड़ दिया कुत्ता

रणवीर ने बताया कि ये सब उन्होंने केवल मजे के लिए किया था. रणवीर ने प्रोड्यूसर का नाम तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर ने बाद में मुझे अपने ऑफिस मीटिंग के लिए जरूर बुलाया था. साथ ही रणवीर ने बताया कि उन्हें स्ट्रगलिंग दौर में कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा था. रणवीर सिंह ने बताया कि एक बार एक शख्स मुझे अजीब सी जगह लेकर गया और मुझसे पूछने लगा कि तुम हार्ड वर्क में विश्वास करते हो या फिर स्मार्ट वर्क में.

कास्टिंग काउच का भी होना पड़ा शिकार

इसके जवाब में रणवीर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं उतना स्मार्ट हूं लेकिन मैं ये जरूर जानता हूं कि मैं हार्डवर्किंग हूं. मेरे इस जवाब पर उस शख्स ने मुझसे कहा कि ‘डार्लिंग सेक्सी और स्मार्ट बनो’. अपने स्ट्रगल के दौर की कड़वी यादों को साझा करते हुए रणवीर सिंह भावुक हो जाते हैं. इसके बाद रणवीर सिंह कहते हैं कि मैंने तीन सालों में जिंदगी के कई कड़वे अनुभवों को महसूस किया था. यही कारण है कि आज में हर मौके की कद्र करता हूं.

टैग: बॉलीवुड नेवस, रणवीर सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here