Home Entertainment कपिल शर्मा ने 2 दिन में बनाया था शो का फॉर्मेट, ऐसे बने थे मशहूर होस्ट, हैरतअंगेज है पूरी कहानी

कपिल शर्मा ने 2 दिन में बनाया था शो का फॉर्मेट, ऐसे बने थे मशहूर होस्ट, हैरतअंगेज है पूरी कहानी

0
कपिल शर्मा ने 2 दिन में बनाया था शो का फॉर्मेट, ऐसे बने थे मशहूर होस्ट, हैरतअंगेज है पूरी कहानी

[ad_1]

मुंबई: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कपिल का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) सिर्फ दर्शकों ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज के बीच भी खासा पॉपुलर है. शो के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की कमाल की कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब हंसाती है. कपिल के इस शो का नाम पहले ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ था, बाद में बदलकर इसका नाम ‘द कपिल शर्मा शो’ कर दिया गया. इस शो पर बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने सेलेब्स शिरकत करते हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. शो पर कई सेलिब्रिटी अपनी अपकमिंग फिल्मों का प्रमोशन मजेदार अंदाज में करते नजर आते हैं. इस फेमस कॉमेडी का आइडिया कपिल को कैसे आया, इसकी दिलचस्प कहानी बताते हैं.

कहते हैं कि ऊपरवाले ने हम सबके लिए कुछ न कुछ प्लान करके रखा होता है, शायद इसी वजह से हम करने कुछ और जाते हैं, हो कुछ और ही जाता है. कुछ ऐसा ही बरसों पहले कपिल शर्मा के साथ भी हुआ था. पहले-पहल कपिल शर्मा को डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ शो होस्ट करने का ऑफर मिला था. कपिल जब चैनल के ऑफिस पहुंचे तो उनसे कहा गया कि इस शो को उन्हें मनीष पॉल के साथ होस्ट करना है. कपिल तैयार हो गए तो उन्हें बीबीसी के प्रोडक्शन हाउस में जाने के लिए कहा गया.

तुनिषा शर्मा की फैमिली पर पायल रोहतगी ने उठाया सवाल, कहा-‘तनाव से जूझ रहे अपने बच्चे पर…’

कपिल के वजन पर उठाया गया सवाल
एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने बताया था कि जब वे प्रोडक्शन हाउस पहुंचे तो वहां पर उन्हें देखकर किसी ने कहा कि आप बहुत मोटे हैं, पहले आप अपना वेट थोड़ा कम करो. जाहिर सी बात है कपिल को बुरा लगना था, उन्होंने इसके बारे में जब कलर्स चैनल को जानकारी दी तो उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को कन्विंस करते हुए कहा कि लड़का अच्छा है शो होस्ट करवा लेते हैं, बाद में वजन भी कम कर लेगा. ये सब सुनने के बाद कपिल के दिमाग में एक आइडिया आया. उन्होंने चैनल वालों से कहा कि आप लोग कॉमेडी शो क्यों नहीं बनाते?  इस पर कपिल से ही शो का आइडिया मांगा गया.

कपिल शर्मा नया रूप 4

कपिल शर्मा का शानदार अंदाज. (फोटो साभारः Instagram @kapilsharma)

ये भी पढ़िए-‘मिर्जापुर’ सीजन 3 के इंतजार के बीच ‘गोलू गुप्ता’ का चौंकाने वाला खुलासा, बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला!

2 दिन में कपिल ने तैयार किया कॉमेडी शो का फॉर्मेट
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो बनाने का आइडिया चैनल को अच्छा लगा. कपिल को  शो का फॉर्मेट बनाने के लिए दो दिन का वक्त दिया गया. कपिल ने कड़ी मेहनत करके प्रेजेंटेशन तैयार किया और जब अपने चैट शो का आइडिया प्रेजेंट किया तो चैनल वालों को इतना पसंद आया कि ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ नाम से शो ऑनएयर हो गया. बाकी सब इतिहास है. समय के साथ कॉमेडी शो भी मशहूर हो गया और कपिल की फिटनेस भी कमाल की हो गई.

टैग: मनोरंजन विशेष, कपिल शर्मा, द कपिल शर्मा शो

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here