[ad_1]
कंगना रनौत (kangana Ranaut) अपनी फिल्मों के अलावा अपने बड़बोलेपन की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस हिमाचल की रहने वाली हैं. उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पास मौजूद सूरजपुर (भाबंला) में हुआ था. वे 23 मार्च को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. आइए, कंगना की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों को जानें.
कंगना रनौत भले आज एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, पर उनके पिता अमरदीप रनौत नहीं चाहते थे कि वे एक्ट्रेस बनें. वे कंगना को डॉक्टर बनाना चाहते थे. उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल में उनका दाखिला करवाया था, पर कंगना को मेडिकल की किताबें बिल्कुल रास नहीं आती थीं.
कंगना स्कूल फंक्शन में बढ़-चढ़ लेती थीं हिस्सा
कंगना तब स्कूल के फंक्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थीं. उनके बिना फंक्शन में रौनक नहीं होती थी. उन्हें रैंप में वॉक करना पसंद था. स्कूल के फ्रेशर्स नाइट हो या फेयरवेल, वे रैंप पर वॉक जरूर करती थीं. मॉडलिंग में उनका इंटरेस्ट स्कूल टाइम से रहा है.
स्कूल में जागा मॉडलिंग में इंटरेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंगना जब स्कूल में ही थीं, तब मॉडलिंग में उनका इंटरेस्ट बढ़ने लगा. उन्होंने स्कूल जाना बंद कर दिय और हॉस्टल छोड़कर पीजी में रहने लगीं. जब यह बात उनके पिता अमरदीप को पता चली तो उन्होंने कंगना की पिटाई की.
कंगना से नाराज पिता ने जब उनसे सालों तक नहीं की थी बात
कंगना ने जब अपने पिता को बताया था कि वे एक्टिंग में जाना चाहती हैं, तो उनके पिता ने गुस्से में उन्हें घर से निकल जाने के लिए कह दिया था. कंगना तब बिना किसी फाइनेंशियल सपोर्ट के घर से निकल गई थीं. कंगना के पिता ने सालों तक उनसे बात नहीं की थी. कंगना ने फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. वे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वे आज जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे उनकी सालों की कड़ी मेहनत और टैलेंट है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
टैग: Kangana Ranaut
[ad_2]
Source link