Home Entertainment ‘और भी जरूरी मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए’, ‘बेशर्म रंग’ की सिंगर ने तोड़ी चुप्पी

‘और भी जरूरी मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए’, ‘बेशर्म रंग’ की सिंगर ने तोड़ी चुप्पी

0
‘और भी जरूरी मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए’, ‘बेशर्म रंग’ की सिंगर ने तोड़ी चुप्पी

[ad_1]

पठान विवाद: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसका गाना बेशर्म रंग (Besharam Rang) जब से रिलीज हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर पठान को बॉयकॉट करने की एक मुहिम छिड़ गई है. कुछ लोगों का कहना है कि गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने ऑरेंज कलर के कपड़े पहने हैं, जो कि आपत्तिजनक है. इस पर मध्य प्रेदश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तक अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है. अब इस मामले में ‘बेशर्म रंग’ की सिंगर Caralisa Monteiro ने अपना रिएक्शन दिया है.

इससे भी जरूरी मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है

इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू के दौरान Caralisa Monteiro ने कहा, ‘मुझे याद है भगवा रंग का जुड़ाव हमारे राष्ट्रीय ध्वज से है, जो साहस और निस्वार्थता का प्रतीक है. मुझे नहीं पता कि इस गाने से किस नेता (मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ) को बुरा लगा है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि हमारे देश में एक फिक्शन फिल्म में इस्तेमाल किए गए कपड़ों के रंग की तुलना में कहीं अधिक जरूरी मुद्दे हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है’.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताई थी आपत्ति

समाचार रीलों

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़ों पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है. गाने के सीन्स और कॉस्ट्यूम को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, यह विचारणीय होगा’.

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ (Pathaan) को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसमें शाहरुख खान रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है. इस मूवी में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.

यह भी पढ़ें- ‘इनको हिजाब पहनने से भी दिक्कत है..बिकिनी से भी’, खुलकर ‘पठान’ के सपोर्ट में आईं बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here