
[ad_1]
बॉलीवुड अभिनेत्री शिक्षा: बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती के साथ शानदार अभिनय से अपनी धाक जमाने वाली फिल्म अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla), करीना कपूर खान (kareena Kapoor Khan), एश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने कहां से और कितनी पढ़ाई की है. ये बातें फैंस हमेशा जानने के लिए बेताब रहते हैं. आज हम आपको इन फिल्म अभिनेत्रियों की पढ़ाई लिखाई के बारे में बताने वाले हैं.
जूही चावला
13 नवंबर 1967 को हरियाणा के अंबाला में जन्मी जूही चावला ने 1986 में आई फिल्म सल्तनत से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. हालांकि आमिर खान के साथ 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक से उन्हें एक नई पहचान मिली. पढ़ाई के मामले में ये हमेशा सीरियस रहीं और मुम्बई के फोर्ट कॉनवेंट स्कूल से इनकी स्कूलिंग हुई और मुम्बई के ही सिंडेनहम कॉलेज ( Sydenham College) से एचआर में ग्रैजुएशन किया.
करीना कपूर खान
21 सितंबर 1980 को कपूर खानदान में जन्मी करीना कपूर खान आज बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. रिफ्यूजी से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली इस अदाकारा की स्कूलिंग मुम्बई के जमनाबाई नर्सी स्कूल और देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल से हुई है. हायर एजुकेशन के लिए उन्होंने मुम्बई के मिठीबाई कॉलेज को चुना, लेकिन अपने फिल्मी करियर के चलते कॉलेज की ड्रापआउट छात्रा रहीं.
रानी मुखर्जी
21 मार्च 1978 को जन्मी रानी मुखर्जी फिल्म जगत की एक कामयाब अभिनेत्री हैं. रानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में आई फिल्म राजा की आएगी बारात से की. वो फिल्म ब्लैक, हिचकी और मर्दानी से अपनी जबरदस्त एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. इनकी स्कूलिंग मुम्बई के मॉनेकजी कूपर हाई स्कूल, जुहु से हुई है और इन्होंने मिठीबाई कॉलेज मुम्बई से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया.
एश्वर्या राय
विश्वसुन्दरी का खिताब जीत चुकी एश्वर्या राय बच्चन का जन्म एक बंगाली परिवार में 1 नवंबर 1973 को हुआ. बॉलीवुड में फिल्म, और प्यार हो गया से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली इस अभिनेत्री की स्कूलिंग मुम्बई के आर्या विद्या मन्दिर से हुई. फिर मुम्बई के ही डी.जी.रूपारेल कॉलेज से हायर एजुकेशन हासिल की. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐश्वर्या ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की थी. वो ड्रॉप आउट थीं.
Jawahar Lal Nehru की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका था ये डायरेक्टर, अगले दिन ही तोड़ दिया था दम
[ad_2]
Source link