
[ad_1]
बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर बेबी गर्ल: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु की बेटी देवी आज पूरे एक महीने की हो गई हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ सेलिब्रेट किया है. कपल ने पेरेंटहुड को एंजॉय करते हुए देवी (Devi) का पहला वन मंथ बर्थडे मनाया.
बिपाशा ने मनाया बेटी का वन मंथ बर्थडे
पिछले महीने 12 नवंबर को बिपाश बसु ने एक बेटी को जन्म दिया था. एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं. कपल ने भले ही बेटी का चेहरा अब तक दुनिया से छिपाकर रखा हो लेकिन फैंस के साथ खुशी मनाने में कपल कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. अब न्यू मॉमी बिपाशा ने बेटी के वन मंथ सेलिब्रेशन का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है.
केक काटकर मनाई बेटी की खुशी
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में बिपाशा अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ केक काटती हुई नजर आ रही हैं. करण ने ब्लैक टीशर्ट पहनी तो बिपाशा व्हाइट कलर की कैजुअल ड्रेस में कूल लग रही हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए बेटी के लिए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, “और हमारी बेटी देवी आज एक महीने की हो गई है… देवी के लिए प्यार और दुआएं भेजने के लिए आप सबका धन्यवाद… हम बहुत आभारी हैं.
Durga Durga
बिपाशा ने शेयर की थी प्यारी सी तस्वीर
इससे पहले बिपाशा बसु ने अपनी बेटी देवी की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो में देवी पापा करण सिंह ग्रोवर के के साथ सोती हुई नजर आ रही थीं. फोटो में बाप-बेटी की बॉन्डिंग साफ झलक रही थी. बेटी ने हाथों में पिंक गल्वस पहने थे और दोनों नन्हें हाथों से चेहरे को छिपाया हुआ था.
शादी के 6 साल बाद मां बनी हैं बिपाशा
बता दें कि बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर शादी के छह साल बाद पेरेंट्स बने हैं. बिपाशा बसु ने अगस्त में अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी, कपल ने एक ग्रैंड बेबी शावर भी दिया था. इतना ही नहीं बिपाशा ने कई बार मेटरनिटी और प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी करवाए थे. बिपाशा बसु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और करण हमेशा से एक बेटी चाहते हैं. उनकी ख्वाहिश है कि पहला बच्चा बेबी गर्ल हो.
यह भी पढ़ें- दोनों पत्नियों पर खूब प्यार लुटाते हैं यूट्यूबर Armaan Malik…ये वायरल रील्स वीडियो हैं सबूत, देखें यहां
[ad_2]
Source link