[ad_1]
एक्टर टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर हीरोपंती दिखाने के लिए तैयार हैं. हीरोपंती 2 की झलक देखने को बेकरार फैंस का अब इंतजार खत्म हो गया है. हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर हीरोपंती 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म के ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरादर को बेहद सस्पेंस और थ्रिल से भरा हुआ दिखाया है. नवाजुद्दीन की खूंखार हंसी ने एक बार फिर से दर्शकों के दिलों में रोमांच जगा दिया है.
हीरोपंती 2 के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ का अंदाज काबिल-ए-तारीफ है. टाइगर इंटेस रोल में दिख रहे हैं, वह अपने किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने को तैयार हैं.साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ गजब के स्टंट करते हुए दिखाई देंगे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लुक की बात करें तो वह लैला के किरदार में धमाका करने वाले हैं. एक्टर एक तरफ तो कभी नेल पेंट तो कभी लिपग्लॉस लगाते हुए ट्रेलर में दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वह अपने खतरनाक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
इस पोस्ट को Instagram पर देखें<एक शैली="रंग: #c9c8cd; फ़ॉन्ट-परिवार: एरियल, सेन्स-सेरिफ़; फ़ॉन्ट-आकार: 14px; फ़ॉन्ट-शैली: सामान्य; फ़ॉन्ट-वजन: सामान्य; लाइन-ऊंचाई: 17px; पाठ-सजावट: कोई नहीं;" href="https://www.instagram.com/tv/CbMauSLpIV-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading" लक्ष्य ="_रिक्त" रिले ="नोओपेनर">टाइगर श्रॉफ (@tigerjackieshroff)
तारा सुतारिया के किरदार की बात करें तो एक्ट्रेस ड्रामा के साथ-साथ एक्शन का डोज देती दिखाई देंगी. फिल्म का कॉन्सेप्ट साइबर क्राइम पर बेस्ड दिख रहा है. फिल्म में एक्शन के साथ डायलॉग डिलीवरी पर खूब काम किया गया है. टाइगर और नवाजुद्दीन के डायलॉग्स बेहद शानदार हैं. ट्रेलर का सबसे शानदार डायलॉग है, बबलू ढूंढने से नहीं…किस्मत से मिलता है…
हीरोपंती 2 फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी है. डायरेक्शन और कोरियोग्राफी का काम अहमद खान ने किया है. म्यूजिक ए.आर रहमान ने दिया है. फिल्म की कहानी रजत अरोड़ा ने लिखी है. बता दें टाइगर श्रॉफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया की हीरोपंती 29 अप्रैल 2022 यानी ईद के दिन सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
[ad_2]
Source link