Home Entertainment ऋचा चड्ढा पर अब अशोक पंडित का फूटा गुस्सा, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

ऋचा चड्ढा पर अब अशोक पंडित का फूटा गुस्सा, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

0
ऋचा चड्ढा पर अब अशोक पंडित का फूटा गुस्सा, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

[ad_1]

हाइलाइट्स

अशोक पंडित ने कहा ऋचा चड्ढा के खिलाफ हो एक्शन.
भारतीय सेना के अपमान का है आरोप.

मुंबई। ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) कल से अपने एक ट्वीट को लेकर सबके निशाने पर हैं. ऋचा के कमेंट ने कई लोगों को दुखी किया है और सभी का मानना है कि उन्होंने भारतीय सेना का अपमान किया है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बाद अब फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) का भी गुस्सा ऋचा पर फूटा है. पंडित की ओर से ऋचा के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. उन्होंने ऋचा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.

फिल्ममेकर अशोक पंडित ऋचा के कमेंट से काफी आहत हुए हैं. उन्हें लगता है कि ऋचा ने इस तरह से भारतीय सेना का और गलवान के शहीदों का अपमान किया है. पंडित को लगता है कि ऋचा ने जानबूझकर यह अपमान किया है. बता दें कि उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान के बाद ऋचा ने कहा था, ‘गलवान हाय कह रहा है’.

Richa Chadha, Richa Chadha galwan, Richa Chadha tweet, Richa Chadha on indian army, ashke pandit, akshay kumar, galwan matter, ऋचा चड्ढा, ऋचा चड्ढा गलवान, भारतीय सेना, अशोक पंडित, अक्षय कुमार

(फोटो साभार: ANI ट्विटर)

भारत के नागरिक होने के नाते…
ऋचा ने जैसे ही ट्वीट किया वे सभी की नजरों में आ गईं. भारतीय सेना के अपमान को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. भाजपा, विश्व हिंदु परिषद से लेकर आम लोगों तक ने ऋचा के इस कमेंट को बेहद गलत बताया. अशोक पंडित का कहना है, ‘भारत का नागरिक होने के नाते यह हमारा दायित्व है कि उन ​लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाए, जो हमारे सुरक्षा बलों के विरुद्ध गलत कमेंट करते हैं. सेना हमारी और देश की सुरक्षा करती है, ऐसे में उनका अपमान करने वालों को देश विरुद्ध गतिविधि करने वाला तत्व माना जाना चाहिए. मुझे लगता है कि देशभक्त होने के नाते मुझे उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करनी चाहिए. पुलिस अब कानून के तहत उन पर आगे कार्रवाई करेगी.’

Richa Chadha, Richa Chadha galwan, Richa Chadha tweet, Richa Chadha on indian army, ashke pandit, akshay kumar, galwan matter, ऋचा चड्ढा, ऋचा चड्ढा गलवान, भारतीय सेना, अशोक पंडित, अक्षय कुमार

(फोटो साभार: अक्षय कुमार ट्विटर)

यूं उठा मामला, अक्षय ने कहा शर्मनाक
कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का हाल ही बयान सामने आया था, जिसके अनुसार, भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है. इस ऋचा ने लिखा था, ‘Galwan says hi’. इसके बाद से पूरा बवाल शुरू हुआ और बात एफआईआर तक पहुंच चुकी है. इससे पहले अक्षय कुमार ने भी ऋचा के कमेंट पर दुख जताया था. उनका कहना था, ‘यह देखकर दुख होता है. सेना को लेकर हम अहसान फरामोश नहीं हो सकते. वो हैं तो हम हैं.’

https://hindi.news18.com/news/entertainment/bollywood-richa-chadha-tweet-controversy-over-galvan-supreme-court-lawyer-vineet-jindal-asks-for-fir-nodnc-4948877.html

ट्वीट के बाद माहौल बिगड़ते ​देख ऋचा ने अपना कमेंट डिलीट कर दिया था. साथ ही इस मामले में भारतीय सेना के जवानों से माफी भी मांगी थी.

टैग: अशोक पंडित, भारतीय सशस्त्र बल, Richa Chadha

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here