Home Entertainment ऋचा चड्ढा को गलवान पर ट्वीट करना पड़ा भारी, अक्षय कुमार के बाद के के मेनन ने लगाई क्लास

ऋचा चड्ढा को गलवान पर ट्वीट करना पड़ा भारी, अक्षय कुमार के बाद के के मेनन ने लगाई क्लास

0
ऋचा चड्ढा को गलवान पर ट्वीट करना पड़ा भारी, अक्षय कुमार के बाद के के मेनन ने लगाई क्लास

[ad_1]

ऋचा चड्ढा पर के के मेनन: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का गलवान (Galwan) मामले पर कमेंट करना, काफी मुश्किलें बढ़ाता दिख रहा है. जहां सोशल मीडिया का एक बड़ा तबका भारतीय सेना के शहीदों का मजाक उड़ाने के आरोप में ऋचा चड्ढा को ट्रोल कर रहा है. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के कई सितारे ऋचा के इस कमेंट की आलोचना कर रहे हैं. सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बाद अब अभिनेता के के मेनन (Kay Kay Menon) ने गलवान मामले पर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के ट्वीट की निंदा की है.

ऋचा चड्ढा पर भड़के के के मेनन

एक्टर अक्षय कुमार के बाद के के मेनन ने भी भारतीय सेना के अपमान को मद्देनजर रखते हुए ऋचा चड्ढा की जमकर क्लास लगाई है. दरअसल के के मेनन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में के के मेनन ने ऋचा चड्ढा के बयान का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है कि- .वर्दी में हमारे बहादुर पुरुषों और महिलाओं ने हमारे देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और वतन की रक्षा के लिए अपनी जान की बजी लगी दी. हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं कि ऐसी वीरता के लिए अपने दिल में प्रेम और सम्मान की भावना रख सकें.’

के के मेनन से पहले अक्षय कुमार ने भी ऋचा चड्ढा को करारा जवाब दिया. अक्की ने अपने ट्वीट में लिखा कि- ‘ये देखकर काफी दुख होता है, हमें कभी अपने सशस्त्र बलों के प्रति एहसान फरामोश नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम सब हैं.’

इस वजह से बढ़ीं ऋचा चड्ढा की मुश्किलें

भारत की उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में गलवान (Galwan) मामले को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने इंडियन आर्मी की तरफ से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कब्जे में आने वाले कश्मीर (POK)  पर दोबारा नियंत्रण करने की तैयारी के बारे में बयान दिया था. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने उनके इस बयान को ट्वीट कर मजाकिया अंदाज में ‘हाय गलवान’ लिखा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि बाद में ऋचा ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया.

यह भी पढ़ें- Freddy New Teaser: शादी, रोमांस और अत्याचार… फ्रेडी के दूसरे टीजर में और भी ज्यादा खौफनाक दिखे कार्तिक आर्यन



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here