[ad_1]
मीरा राजपूत ने ईशान खट्टर को थप्पड़ मारा: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपने भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के साथ अक्सर मस्ती करते हुए दिखते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स की बॉन्डिग साफ नजर आती है. रविवार को ईशान खट्टर और शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ मिलकर फरहान अख्तर की फिल्म दिल चाहता है (Dil Chahta Hai) का आइकॉनिक सीन रीक्रिएट किया. अब इसका वीडियो सामने आया है, जो काफी मजेदार है.
‘दिल चाहता है’ के इस सीन को किया रीक्रिएट
वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद कपूर, आकाश यानी आमिर खान के कैरेक्टर में होते हैं. ईशान, समीर का रोल चुनते हैं. वहीं, मीरा राजपूत, समीर की गर्लफ्रेंड प्रिया के रोल में हैं, जिसे सुचित्रा पिल्लई ने निभाया था. मालूम हो कि ‘फिल्म दिल चाहता है’ साल 2001 में रिलीज हुई थी, जिसमें सैफ अली खान, अमीर खान और अक्षय खन्ना जैसे सितारों ने काम किया था.
मीरा राजपूत ने देवर ईशान खट्टर को मारा थप्पड़
फिल्म दिल चाहता के सीन के मुताबिक, मीरा राजपूत, ईशान खट्टर को समझाती नजर आती हैं. इसके बाद वह उन्हें चुप होने के लिए कहती हैं. तभी शाहिद कपूर कहते हैं, ‘अरे मर्द बन. अरे उसने तेरी मर्दानगी को ललकारा है, दिखा उसे’. इसके बाद ईशान गुस्से में उठते हैं और मीरा राजपूत के पास जाते हैं. वह कुछ कहने वाले होते हैं, तभी मीरा कहती हैं, ‘ईशान बनो मत. मैं तुम्हारी शक्ल नहीं देखना चाहती हूं, भाड़ में जाओ’. इसके बाद वह ईशान को थप्पड़ मार देती हैं. इस सीन को रीक्रिएट करने के बाद तीनों जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
फैंस को खूब पसंद आ रहा है वीडियो
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दिल चाहता है’. इस मजेदार वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में फनी रिएक्शंस दे रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर बहुत जल्द ब्लडी डैडी फिल्म में नजर आएंगे, जिसका निर्देशक अली अब्बास जफर है. वहीं, ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) पिछली बार कॉमेडी-हॉरर फिल्म फोन भूत में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में ईशान ने कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ स्क्रीन शेयर किया था.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan को अपना बेटा मानते थे Dilip Kumar, ‘ट्रेजेडी किंग’ की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर जानिए ये रोचक किस्सा
[ad_2]
Source link