Home Entertainment ईरानी डायरेक्टर ने आखिर क्यों केरल फिल्म फेस्टिवल में भेजे अपने कटे हुए बाल? हैरान कर देने वाली वजह आई सामने

ईरानी डायरेक्टर ने आखिर क्यों केरल फिल्म फेस्टिवल में भेजे अपने कटे हुए बाल? हैरान कर देने वाली वजह आई सामने

0
ईरानी डायरेक्टर ने आखिर क्यों केरल फिल्म फेस्टिवल में भेजे अपने कटे हुए बाल? हैरान कर देने वाली वजह आई सामने

[ad_1]

मुंबई: 27वें केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत शुक्रवार को हुई. इस फेस्टिवल में महनाज मोहम्मदी को ‘स्पिरिट ऑफ सिनेमा’ का अवॉर्ड दिया गया था. लेकिन सम्मान को पाने के लिए ईरानी डायेरक्टर महनाज खुद इस समारोह में नहीं पहुंच पाईं. उन्होंने खुद की जगह अपने कटे हुए बालों को काटकर एक संदेश के साथ फेस्टिवल में भेजा. डायरेक्टर के इस अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है.

इन दिनों केरल फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज जोरों-शोरों से हो रहा है. देश और दुनियाभर के तमाम डायरेक्टर्स और एक्टिंग की दुनिया से जुड़े लोगों को इस फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा. साथ ही यहां कई बड़ी फिल्मों को भी दिखाया जाएगा. लेकिन ये फिल्म फेस्टिवल इन दिनों एक अनोखे कारण की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है. खबर आई है कि ईरानी डायरेक्टर महनाज मोहम्मदी (Mahnaz Mohammadi) ने केरल फिल्म फेस्टिवल में अपने बाल काटकर भेजे हैं.

(फोटो साभार: Instagram@iffklive)

(फोटो साभार: Instagram@iffklive)

ईरानी डायरेक्टर महनाज ने भेजे कटे हुए बाल
27वें केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार को हुआ है. इस फेस्टिवल में महनाज मोहम्मदी को ‘स्पिरिट ऑफ सिनेमा’ का अवॉर्ड दिया गया है. लेकिन महिलाओं के अधिकारों के लिए चल रही लड़ाई के चलते महनाज को ईरान से बाहर नहीं जा सकती. इस बड़ी वजह के चलते उन्होंने एक खास संदेश के साथ दोस्त और ग्रीक फिल्ममेकर Athena Rachel Tsangari के हाथ, अपने कटे हुए बाल फिल्म फेस्टिवल में भेजे.

ईरानी निर्देशक महनाज़ मोहम्मदी

(फोटो साभार: Instagram@mahnazmohamadii)

डायरेक्टर होने के साथ सोशल एक्टिविस्ट भी हैं.
ईरानी डायरेक्टर महनाज डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. महिलाओं की स्थिति ईरान में ऐसी है कि उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. वहां महिलाएं आजादी से जीने के अधिकार की मांग करते हुए अपने बाल काटकर और हिजाब जलाकर विरोध प्रकट कर रही हैं. इसी के चलते ईरानी डायेरक्टर को ईरान के बाहर जाने की अनुमति नहीं है.

महनाज मोहम्मदी ने बयां किया दर्द
इस फिल्म फेस्टिवल में डायरेक्टर का अवॉर्ड लेने उनकी दोस्त अथीना उनकी जगह अवॉर्ड को रिसीव किया. उन्होंने वहां ऑडियंस को महनाज के कटे हुए बाल भी दिखाए, साथ ही अथीना ने उनका मैसेज भी पढ़ा. जिसमें महनाज ने लिखा था, ‘ये मेरे बाल हैं, जिन्हें मैंने अपना दर्द बयां करते हुए काट दिया है. ये मेरे दर्द को दर्शाते हैं.मैं आपको ये भेज रही हूं क्योंकि इन दिनों हमें अपने अधिकारों को पाने के लिए एकजुट होकर रहने की जरूरत है.’

टैग: बॉलीवुड, मनोरंजन समाचार।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here