Home Entertainment इस वजह से सलीम खान ने की थी हेलेन से दूसरी शादी, वजह जान लग जाएगा शॉक

इस वजह से सलीम खान ने की थी हेलेन से दूसरी शादी, वजह जान लग जाएगा शॉक

0
इस वजह से सलीम खान ने की थी हेलेन से दूसरी शादी, वजह जान लग जाएगा शॉक

[ad_1]

जन्मदिन मुबारक हो सलीम खान: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ‘जंजीर (zanjeer)’ जैसी जबरदस्त फिल्म से ‘एंग्री यंग मैन’ बनाने वाले सलीम खान आज पूरे 87 साल के हो गए हैं. आज ही के दिन साल 1935 में इंदौर में जन्में सलीम खान ने अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक फिल्मों का लेखन किया है. जिस तरह से सलीम खान की लिखी फिल्में लाइमलाइट में बनी रहती थी ठीक उसी तरह उनकी और फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की मशहूर डांसर हेलेन (Helen) की लवलाइफ ने भी बहुत शौहरत हासिल की. आइए आज सलमान खान (Salman Khan) के पिता और स्टेप मॉम हेलेन की लवलाइफ के बारे में जानते हैं.

ऐसे आए थे दोनों करीब

दूसरे विश्वयुद्ध की त्रासदी के बाद हेलेन भारत आई थी. यहां आने के बाद उन्होंने एक आद फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें लगातार फिल्में नहीं मिल रही थी और इसी बीच हेलेन की मुलाकात मशहूर फिल्म राइटर सलीम खान से हुई. इसके बाद दोनों की फ्रेंडशिप हो गई और इस दोस्ती का ये नतीजा निकला कि हेलेन को बॉलीवुड में लगातार काम मिलने लगा. इसके बाद से दोनों काफी करीब आ गए और उनकी दोस्ती प्यार में बदलने लगी. उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में दोनों के रिलेशन के चर्चे आम हो गए थे.

लोगों के तानों की वजह से की शादी

समाचार रीलों

सलीम खान (Salim Khan) और हेलेन (Helen) का रिश्ता बहुत ही प्रोफेशनल था लेकिन बॉलीवुड (Bollywood) के गलियारों में दोनों के प्यार की खबरें उड़ने लगी तो सलीम खान ने इस बात का फैसला कर लिया कि वो अपनी दोस्त को लोगों के हंसने के लिए अकेला नहीं छोड़ सकते और साल 1981 में परिवार के विरोध करने के बावजूद सलीम खान ने हेलेन से दूसरी शादी कर ली. हालांकि उस दरमियान सलीम पहले से शादीशुदा होने के साथ चार बच्चों के पिता भी थे.

ये भी पढ़ें: क्या सच में इस एक्ट्रेस ने दलीप ताहिल को जड़ दिया था थप्पड? सालों बाद एकटर ने किया खुलासा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here