[ad_1]
<पी शैली ="टेक्स्ट-एलाइन: जस्टिफाई;">बात आज देश के पहले ‘सुपरस्टार’ कहे जाने वाले राजेश खन्ना की जिन्हें लोग प्यार से ‘काका’ कहकर भी बुलाते थे. राजेश खन्ना की फैन फॉलोविंग एक समय ज़बरदस्त हुआ करती थी. राजेश खन्ना के बारे में एक कहावत फेमस थी कि, ‘ऊपर आका और नीचे काका’. राजेश खन्ना ना सिर्फ अपनी बेहतरीन फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रहे थे. राजेश खन्ना की शादी डिंपल कपाड़िया से हुई थी. आपको बता दें कि डिंपल काका से उम्र में 15 साल छोटी थीं. आज हम आपको राजेश खन्ना और डिंपल की लाइफ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाएंगे जिसकी चर्चा इंडस्ट्री में आज तक होती है.
असल में डिंपल से शादी से पहले राजेश खन्ना की लाइफ में एक्ट्रेस और मॉडल अंजू महेंद्रू थीं. अंजू से राजेश खन्ना शादी भी करना चाहते थे लेकिन बात कुछ बन नहीं पाई थी. अंजू से हुए ब्रेकअप के बाद ही राजेश खन्ना ने एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी. हालांकि, राजेश खन्ना के आख़िरी समय तक अंजू महेंद्रू उनकी अच्छी दोस्त थीं.
बहरहाल, किस्सा कुछ यूं है कि शादी के कुछ साल बाद राजेश खन्ना और डिंपल के बीच मनमुटाव होने लगा था. कहते हैं ठीक इसी समय राजेश खन्ना की लाइफ में एक्ट्रेस टीना मुनीम की एंट्री हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना और टीना के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं लेकिन शुरुआत में इसकी भनक डिंपल को नहीं थी. हालांकि, धीरे-धीरे इंडस्ट्री में काका और टीना की नजदीकियों के चर्चे होना शुरू हुए और यह बात डिंपल के कानों तक भी पहुंची.
कहते हैं राजेश खन्ना के इस कथित अफेयर से गुस्से में आईं डिंपल ने बच्चों को साथ लेकर घर छोड़ दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिंपल के जाने के बाद टीना मुनीम और राजेश खन्ना लिवइन में रहने लगे थे हालांकि बाद में इनका भी ब्रेकअप हो गया था लेकिन डिंपल तब भी काका के पास वापस नहीं लौटीं. दोनों 27 साल तक एक-दूसरे से अलग रहे थे लेकिन 2012 में जब काका को कैंसर हो गया था तो डिंपल उनकी देखभाल करने के लिए वापस उनके पास आ गई थीं.
ये भी पढ़ेंः गुरमीत चौधरी लिटिल प्रिंसेस के साथ बिता रहे हैं समय, बेटी के साथ खेलते हुए शेयर किया पहला वीडियो
<एक शीर्षक ="सामंथा ने नागा चैतन्य के नाम का गुदवाया था टैटू, तलाक के बाद अब एक्ट्रेस को हो रहा पछतावा!" href="https://www.abplive.com/entertainment/samantha-ruth-prabhu-talked-about-her-relationship-with-tattoos-and-why-she-regrets-getting-them-2104485" लक्ष्य ="">सामंथा ने नागा चैतन्य के नाम का गुदवाया था टैटू, तलाक के बाद अब एक्ट्रेस को हो रहा पछतावा!
[ad_2]
Source link