Home Entertainment इरफान खान को याद कर इमोशनल हुईं Saba Qamar, बोलीं- “उनसे संपर्क में न रहने का पछतावा”

इरफान खान को याद कर इमोशनल हुईं Saba Qamar, बोलीं- “उनसे संपर्क में न रहने का पछतावा”

0
इरफान खान को याद कर इमोशनल हुईं Saba Qamar, बोलीं- “उनसे संपर्क में न रहने का पछतावा”

[ad_1]

इरफान खान (Irrfan Khan) बहुत ही प्रतिभाशाली इंटरनेशनल एक्टर थे. वह हिंदी सिनेमा में मॉडर्न सेंसिबिलिटी लेकर आए. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी. दो साल तक कैंसर से जूझने के बाद 29 अप्रैल 2020 को 53 साल की उम्र में इरफान खान का निधन हो गया. हाल ही में इरफान के साथ फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सबा कमर ने दिवंगत एक्टर को याद किया और उनके कॉन्टैक्ट में नहीं रहने पर दुख जताया.

सबा कमर (Saba Qamar Recalled Irrfan Khan) ने पिंकविला से बातचीत में इरफान को बेहतरीन और खुशमिजाज शख्स बताया. उनका कहना है कि उन्होंने दिवंगत एक्टर से बहुत कुछ सीखा है. दिवंगत एक्टर की तारीफ करते हुए सबा ने कहा, “वह बहुत अच्छे एक्टर थे. उनके साथ काम करके मजा आ गया. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.”

इरफान खान (Irrfan Khan Films) के साथ अपने शूट के दिनों को याद करते हुए सबा कमर ने बताया कि उन्होंने फिल्म के एक भी सीन की रिहर्सल नहीं की थी. उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि एक दिन पहले हम दिल्ली में फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे थे, हमने कलाकारों और क्रू के साथ कुछ लाइनें कीं, लेकिन रियल रिहर्सल नहीं किया. यह मेरे लिए कुछ नया था, और एक अलग तरह का अनुभव था. तो यही बात मैंने इरफान सर से सीखी है कि आपको ज्यादा रिहर्सल करने की जरूरत नहीं है.”

सबा कमर पोस्ट

(फोटो साभारः Instagram @sabaqamarzaman)

इस वजह से नहीं कर पाईं इरफान खान से संपर्क

सबा कमर (Saba Qamar Film) ने इरफान खान के संपर्क में नहीं रहने का भी अफसोस जताया. उन्होंने बताया कि जब उनकी तबीयत खराब हुई, तो उन्होंने उनकी तबीयत के बारे में जानने के लिए उन्हें फोन करने के बारे में सोचा, लेकिन शूटिंग और ट्रैवलिंग की वजह से वह ऐसा नहीं कर सकीं.

सबा कमर को कॉन्टैक्ट नहीं करने का दुख

सबा कमर (Saba Qamar Irrfan Photos) ने कहा, “फिल्म के बाद जब उनकी तबीयत खराब हुई, तो मैं यही सोचती रही कि मैं उन्हें कॉल करूंगी लेकिन मैं शूटिंग और ट्रैवलिंग में बिजी थी इसलिए नहीं कर पाई. फिर एक दिन मैंने उनके बारे में सुना और मैं टूट गई. उस दिन मैंने महसूस किया कि जो समय उनके पास है उसका सदुपयोग करना चाहिए, क्योंकि वह समय कभी वापस नहीं आता. अगर आप किसी से माफी मांगना चाहते हैं या अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो बस करें. इसलिए मुझे इस बात का अफ़सोस है कि काश मैंने उनसे बात की होती या कॉन्टैक्ट किया होता.”

टैग: इरफान खान



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here