
[ad_1]
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड राज – निर्देशक फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम से फिल्मों में अपनी धाक जमाने वाली क्यूट डिंपल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भला आज कौन दीवाना नहीं है. मॉडलिंग से एक्टिंग में अपना करियर बनाने वाली दीपिका के पास आज फिल्मों के ढेरों ऑफर हैं. दीपिका की शानदार सफलता और रनवीर सिंह का प्यार है कि इन दिनों दीपिका के चेहरे पर हसीन सी खिलखिलाहट हमेशा छाई रहती है.
दीपिका के पास इतने बड़े प्रोजेक्ट की फिल्में हैं कि उन्हें ये तक नहीं पता है कि लास्ट टाइम वो अपने घर कब गई थीं. दीपिका पर्सनल और प्रोफेश्नल दोनों लाइफ को एंज्वॉय करती हैं. दीपिका पादुकोण का करियर बेहतरीन चल रहा है. अब तक उन्होंने जितनी भी फिल्में की हैं उनमें से ज्यादातर फिल्म सुपरहिट साबित हुई हैं. जैसे देसी बॉयज, कॉकटेल, रेस-2, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस और भी बहुत सारी फिल्में.
दीपिका की लाइफ से जुड़ा एक किस्सा
फिल्मों में काम के चक्कर में जब दीपिका पूरे देश में इधर से उधर घूम रही थीं, और उनके पास अपने घर जाने तक का टाइम नहीं था. पहले भी कई बार ऐसा होता आया है कि दीपिका काम की वजह से कभी मनाली, राजस्थान, दुबई और फिर गोवा जाती रहती हैं. उस समय दीपिका के पास कई प्रोजेक्ट्स थे, वह जिस भी काम को हाथ में लेतीं तो उसे पूरा करके ही मानतीं.
ऐसे में एक बार की बात है जब दीपिका के यहां जो हाउसमेड काम करती हैं उनका फोन दीपिका के पास गया और उसने दीपिका से कहा कि ‘दीदी आप कहां हो, कितना टाइम हो गया आपका चेहरा तक नहीं देखा, आप कब आ रही हो. हम जाकर आपके घर में रह सकते हैं क्या. तब दीपिका ने अपनी हाउसमेड से कहा कि जरूर आप वहां पर जाकर रह सकती हैं, उन्होंने इतनी मेहनत से जो घर खरीदा है, कोई तो उसका इस्तेमाल करे.’ दीपिका की यही बातें उन्हें सबसे खास बनाती हैं. जितनी अच्छी वो फिल्मों में एक्टिंग करती हैं उससे भी कहीं ज्यादा वो असल जिंदगी में एक अच्छी और नेक दिल इंसान हैं.
स्टारडम ज्यादा दिन नहीं टिकता
आज दीपिका स्टार से सुपरस्टार बन चुकी हैं. इस समय वो अपने करियर के शिखर पर हैं. दीपिका अपने स्टारडम को कभी सिरियसली नहीं लेती हैं और शायद यही वजह है कि उनका मानना है कि स्टाडम अस्थायी होता है. उनका कहना है कि ये सब आज है और आज ही है. तो आज को जितना हो सके एंजॉय करो. आज वह सुपरस्टार हैं, कल उनकी जगह कोई और होगा. इस बिजनेस में ऐसा ही होता है और ऐसा ही होता आया है. इसलिए जितना भी हो सके आज को खुलकर जीना सीखो.
शूटिंग के दौरान का एक किस्सा
ये बात है फिल्म राम-लीला की शूटिंग से जुड़ी हुई. दीपिका ने बताया कि जब वह इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रही थीं तो उनके साथ काम करने का एक्सपिरियेंस अनोखा है. उनके सामने अगर एक्टिंग करनी हो तो आपको बिल्कुल कोरी स्लेट की तरह जाना होता है, क्योंकि उनके निर्देशन करने का स्टाइल बाकी निर्देशकों से थोड़ा अलग है. फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर डायलॉग थोड़ा चेंज हो जाते हैं, कभी कभार पूरा सीन ही चेंज कर देते हैं.
साफ तौर पर देखा जाए तो हमेशा कुछ नया और एक्साइटिंग करना उनका एक अनोखा स्टाइल है. इसलिए इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जब भी दीपिका सेट पर जाती थीं तो पहले से वो अपने किरदार के लिए किसी भी तरह की कोई प्रेक्टिस नहीं करती थीं, क्योंकि उन्हें 4 से 5 दिन की शूटिंग में यह अच्छे से समझ आ गया था कि संजय सैट के समय स्क्रिप्ट, सीन यहां तक की एंड वक्त पर डायलॉग भी चेंज कर देते हैं.
क्या रनवीर से राम-लीला के सेट पर हुई मोहब्बत
अब तो खैर रनवीर सिंह और दीपिका की शादी हो चुकी है. वह दोनों एक साथ बेहद खुश भी हैं. लेकिन जब राम-लीला के सेट पर हुए उनके प्यार के बारें में पूछा गया तो दीपिका ने कहा कि ऐसा अक्सर होता आया है कि किसी लव स्टोरी की शूटिंग के दौरान दो कलाकारों के बीच प्यार हो जाए, ये होना संभव है. प्यार के बाद कई लोग तो शादी भी कर लेते हैं, लेकिन राम-लीला के सेट पर उनके और रनवीर के बीच ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था.
[ad_2]
Source link