Home Entertainment इंडस्ट्री के कई नामचीन हस्तियों की जन्मभूमि रही है पाकिस्तान,फैमिली का रहा पाकिस्तान से कनेक्शन

इंडस्ट्री के कई नामचीन हस्तियों की जन्मभूमि रही है पाकिस्तान,फैमिली का रहा पाकिस्तान से कनेक्शन

0
इंडस्ट्री के कई नामचीन हस्तियों की जन्मभूमि रही है पाकिस्तान,फैमिली का रहा पाकिस्तान से कनेक्शन

[ad_1]

(Bollywood) बॉलीवुड का पाकिस्तान (Pakistan) से नाता – ‘बम बम बम बम बम्बई…बम्बई हमको जम गई’ ये गाना उन सभी के लिए फिट बैठता है जो एक समय पर बम्बई आए और इस शहर में आकर फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की कोशिश की. उनमें से कुछ नाम तो ऐसे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में ऐसा मुकाम हासिल किया है जिनके बारें में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इनके लिए कामयाबी का दूसरा नाम बॉलीवुड कहें तो गलत नहीं होगा. ये सभी स्टार्स किसी ना किसी वजह से पाकिस्तान से नाता रखते हैं, लेकिन इस सभी का दिल है हिंदुस्तानी.

पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj kapoor) – सबसे पहले बात करते हैं फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पुराने परिवार की, तो सबसे पहले ज़हन में नाम आता है कपूर खानदान का. कपूर परिवार के मुखिया यानी की पृथ्वीराज कपूर की बात करें तो उनका जन्म 1906 में फैसलाबाद (मौजूदा पाकिस्तान) में हुआ था. पृथ्वीराज कपूर ने जब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई तो इसने उनका साथ दिया और देखते ही देखते बॉलीवुड उनकी पहचान बन गया. आज कपूर खानदान की जानें कितनी ही पीढ़ियां आ चुकी हैं और सभी ज्यादातर फिल्म इंडस्ट्री से किसी ना किसी रूप में जुड़ी हुई हैं. इसके अलावा पृथ्वीराज के बेटे राजकपूर के जन्म की बात करें तो उनका जन्म पेशावर में हुआ था.

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) – बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का जन्म भी पेशावर में 1922 में हुआ. इसके अलावा कई ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जिनका जन्म तो पाकिस्तान (तत्कालानी भारत) में हुआ, लेकिन वे सभी बम्बई आ गए और यहीं बस गए.

मनोज कुमार (Manoj Kumar) – मनोज कुमार एबटाबाद में पैदा हुए थे. एबटाबाद वही जगह है जहां पर आतंकवादी सरगना ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने मार गिराया था.

सुनील दत्त (Sunil Dutt) – संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का जन्म भी पाकिस्तानी में हुआ था. अभिनेता, फिल्मेकर और एक्टर सुनील दत्त का जन्म झेलम में 1929 में हुआ था. लेकिन बंटवारे के बाद उनको अपनी जमीन जायदाद छोड़कर भारत आना पड़ा. सुनील दत्त को शुरु से ही भारत से लगाव रहा, और यही बात उनकी कई फिल्मों में भी नजर आई.

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) – बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना का जन्म पाकिस्तान में हुआ. पांच साल की उम्र तक राजेश पाकिस्तान में ही रहे थे. उसके बाद उनका पूरा परिवार पाकिस्तान छोड़ भारत में आकर बस गया. फैसलाबाद के पास बूरवाला में राजेश खन्ना का घर रहा है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) – बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी किसी ना किसी रूप में पाकिस्तान से ताल्लुक रखती है. दरअसल अमिताभ बच्चन की मां तेजा बच्चन का जन्म पंजाब के लयालपुर में हुआ था, जिसे अब फैसलाबाद (पाकिस्तान) के नाम से जाना जाता है. तेजी बच्चन के पिता का नाम सरदार खजान सिंह था.

गोविंदा – अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डांसिंग से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके गोविंदा भी पाकिस्तान से नाता रखते है. गोविंदा के पिता और बॉलीवुड एक्टर अरुण कुमार आहूजा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था. उनका पूरा परिवार बंटवारे के बाद भारत में ही आकर बस गया.

शाहरुख खान (Shahrukh khan) – बॉलीवुड बादशाह खान शाहरुख को भला कौन नहीं जानता. उनका परिवार भी पाकिस्तान से नाता रखता है. शाहरुख खान का दिल हमेशा से ही हिंदुस्तानी रहा है. शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. शाहरुख के पिता का नाम ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन में हिस्सा लेने वाले व्यकितियों के नाम में शुमार है. उनका लगाव भारत से इतना बढ़ गया था, कि वह बंटवारे के दौरान पेशावर के बदले दिल्ली में ही रहने लगे थे. उनका औरतों के प्रति सम्मान के बारें में तो पूरा बॉलीवुड बात करता है. वह औरतों की काफी इज्ज़त करते है और उनकी ज्यादातर फिल्में रोमांटिक होती है, इसी वजह से उन्हें रोमांटिक हीरो का खिताब भी हासिल है.

बी.आर चोपड़ा (B.R.Chopra) – मशहूर फिल्मेकर बीआर चोपड़ा और उनके भाई यश चोपड़ा भी पाकिस्तान से भारत आने वालों में से एक हैं. बी आर चोपड़ा, यश चोपड़ा और धर्म चोपड़ा का जन्म लाहौर में हुआ था. सबसे अहम बात तो यह है कि इन तीनों भाइयों ने फिल्म इंडस्ट्री में एक साथ काम की शुरुआत की. ये तीनों ही फिल्मी जगत की कामयाब शख्शियतें बनें.

रोशन परिवार (Roshan Family) – मशहूर संगीतकार रोशन का जन्म 1917 में गुजरांवाला में हुआ था. रोशन और कोई नहीं बल्कि ऋतिक रोशन के दादा जी और राकेश रोशन के पिता थे.

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) – इंट्रेस्टिंग किस्सा रहा है निर्देशक रामानंद सागर का. रामानंद सागर का असली नाम चंद्रमौलि चोपड़ा है. वह भारत को आजादी मिलने के चंद दिनों बाद ही फाइटर प्लेन में भारत आए थे. ये मामला 28 अगस्त 1947 का है, जब कश्मीर पर पाकिस्तान सेना की घेराबंदी बढ़ी हुई थी. वहां के तत्कालीन राजा हरि सिंह के कहने पर दिल्ली से तीन लड़ाकू जहाज भेजे गए. इस प्लेन से कुछ लोगों को भारत लाया गया. जिनमें से एक रामानंद सागर थे.

बाकी कई स्टार्स (Other Bollywood Stars) – मशहूर सिंगर और शायर साहिर लुधियानवी का जन्म 1943 में लाहौर में हुआ. इसके अलावा फिल्मेकर शेखर कपूर (shekhar kapoor) भी लाहौर से आए रिफ्यूजी हैं. इसके अलावा विनोद खन्ना (Vinod Khanna) का जन्म पेशावर में 1946 में हुआ. प्रेम चोपड़ा लाहौर में 1935 में पैदा हुए. राजेन्द्र कुमार (Rajendra Kumar) का जन्म 1929 सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ था.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here