
[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा के स्टार समर सिंह (Samar Singh) और सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) की भोजपुरिया दर्शकों के बीच अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में दोनों का साथ में आ जाना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. इस जोड़ी का नया होली सॉन्ग ‘डाला रंग चोली में’ (Dala Rang Choli Mein) रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में समर के साथ एक्ट्रेस श्वेता महारा भी हैं, जो कि जमकर अपने लटके-झटके दिखा रही हैं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो…
भोजपुरी गाना ‘डाला रंग चोली में’ (Bhojpuri Song Dala Rang Choli Mein) के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस गाने के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) समर सिंह के साथ शानदार डांस मूव्स दिखा रही हैं. इसके साथ ही दोनों स्टार्स होली रंग में सराबोर दिख रहे हैं. इनके बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों शानदार डांस मूव्स के साथ एक्सप्रेशंस दिखा रहे हैं. वीडियो में जहां एक्टर को देसी अंदाज में देखा जा सकता है वहीं, श्वेता को घाघरे में देखा जा सकता है. इनके बीच नोकझोंक वाली कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. इस वीडियो सॉन्ग को महज कुछ ही देर में 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और साढ़े पांच हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
बहरहाल, अगर भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘डाला रंग चोली में’ (Dala Rang Choli Mein) के वीडियो की मेकिंग की बात की जाए तो इसे समर सिंह और शिल्पी राज (Samar Singh-Shilpi Raj) ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. गाने को एक्ट्रेस श्वेता महारा पर फिल्माया गया है और म्यूजिक एडिआर आनंद ने दिया है. इसके लिरिक्स गोलू यादव ने लिखे हैं. वीडियो का डायरेक्शन गोल्डी जैसवाल ने किया है. कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन हैं.
यह भी पढ़ें- बड़ी ईयरिंग्स और स्लीवलेस ब्लाउज, ब्लैक कलर की साड़ी में कहर ढा रहीं Monalisa, फिगर देख थम जाएंगी सांसे
आपको बता दें कि इससे पहले समर सिंह का भोजपुरी होली सॉन्ग (Bhojpuri holi Song) ‘का का रंगववलु हs’ (Ka Ka Rangwawalu) रिलीज किया गया था, जिसे समर के साथ कविता यादव ने गाया था और एक्ट्रेस शालिनी (Actress Shalini) पर फिल्माया गया था. दोनों कलाकारों के बीच इस वीडियो में भी शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी. होली के मौके पर एक्टर के जितने भी गाने रिलीज किए जा रहे हैं सभी को फैंस और दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- Kallu का अभी तक का सबसे धांसू भोजपुरी होली सॉन्ग है ‘थैंक यू सो मच देवरु’, को-एक्ट्रेस संग लगाया जोरदार ठुमका
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, Bhojpuri gaana, भोजपुरी होली गीत, समर सिंह, शिल्पी राज
[ad_2]
Source link