Home Entertainment आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी राहा पर समारा साहनी ने यूं लुटाया प्यार, छोटी बहन के लिए लिखी दिल की बात

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी राहा पर समारा साहनी ने यूं लुटाया प्यार, छोटी बहन के लिए लिखी दिल की बात

0
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी राहा पर समारा साहनी ने यूं लुटाया प्यार, छोटी बहन के लिए लिखी दिल की बात

[ad_1]

हाइलाइट्स

रणबीर की भांजी समारा का इंस्टाग्राम नोट वायरल.
छोटी बहन राहा कपूर का किया स्वागत.

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने जब से बताया है कि उनकी बिटिया का नाम ‘राहा’ (Raha) है, तब से ही उसे लेकर चर्चा हो रही है. राहा का सभी अपने-अपने अंदाज में स्वागत कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के बाद अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की भांजी समारा साहनी (Samara Sahni) का एक प्यार भरा नोट सामने आया है. बड़ी बहन समारा ने छोटी बहन राहा को बहुत सारा प्यार भेजा है. समारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहा के लिए एक वेलकम नोट लिखा है.

समारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्ट इमोजी के साथ लिखा है, ‘आई लव यू राहा. लोट्स ऑफ हग फ्रॉम योर बिग सिस्टर. सैम.’ समारा के इस इंस्टाग्राम नोट को नानी नीतू कपूर और मम्मी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी अपने अकाउंट पर शेयर किया है. रणबीर भांजी समारा को बहुत प्यार करते हैं और वह भी इन दिनों मामा की बेटी को लेकर बहुत खुश है.

ranbir kapoor, alia bhatt, raha kapoor, samara sahni, neetu kapoor, riddhima kapoor, alia ranbir daughter, bollywood news, रणबीर कपूर, समारा साहनी, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, आलिया रणबीर की बेटी, बॉलीवुड न्यूज

(फोटो साभार: इंस्टग्राम नीतू कपूर)

रणबीर की गोद में दिखी थी राहा
आलिया भट्ट ने एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने बेटी का नाम ‘राहा’ रखा है. यह नाम दादी नीतू कपूर ने दिया है, जिसके कई अर्थ निकलते हैं. इसका मुख्य अर्थ ‘दिव्य पथ’ है. फोटो में राहा अपने पापा रणबीर की गोद में नजर आ रही थीं. आलिया की पोस्ट पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स से हार्ट इमोजी भेजकर राहा का स्वागत किया था. अब बड़ी बहन समारा ने भी छोटी बहन का स्वागत किया है. समारा की इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बता दें कि आलिया ने 6 नवम्बर को बिटिया को जन्म दिया था. रणबीर और आलिया ने जून में मम्मी पापा बनने की खुशी शेयर की थी. दोनों ने लम्बे समय तक डेट करने के बाद इसी साल अप्रैल में शादी की थी. फिलहाल रणबीर वापस काम पर लौट चुके हैं और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए शूटिंग कर रहे हैं. वहीं, आलिया ब्रेक के बाद प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘ली ले जरा’ की शूटिंग शुरू करेंगी.

टैग: आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, Riddhima kapoor

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here