Home Entertainment आलिया भट्ट के ब्राइडल लुक को इस जूलरी ने बनाया खास, शेरवानी में रणबीर कपूर भी लगे हैंडसम

आलिया भट्ट के ब्राइडल लुक को इस जूलरी ने बनाया खास, शेरवानी में रणबीर कपूर भी लगे हैंडसम

0
आलिया भट्ट के ब्राइडल लुक को इस जूलरी ने बनाया खास, शेरवानी में रणबीर कपूर भी लगे हैंडसम

[ad_1]

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब सात फेरों के बंधन में बंध चुके हैं. इस कपल का वेडिंग लुक एक दम अलग और हटकर देखने को मिला. आलिया भट्ट हों या रणबीर कपूर दोनों ही स्टार्स ने अपने वेडिंग लुक को बिना किसी चटकीले रंग के आउटफिट के माइल्ड और सटल रखा.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में नए-नवेले जोड़े की खुशी साफतौर पर नजर आ रही है. तस्वीरों में रणबीर जहां अपने रोमांटिक हीरो वाले अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं आलिया की मासूमियत ने भी सबका दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी यादों को भी ताजा किया. शादी में आलिया भट्ट ने चटक लहंगे का चुनाव न करके क्रीम कलर की साड़ी को चुना, तो वहीं रणबीर भी आलिया से मेल खाती क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए नजर आए.

इस कपल के आउटफिट पर गोल्डन एम्बलिश्ड वर्क का काम देखने को मिला, जिसमें आलिया ने जो ब्लाउज पहना था उसपर गोल्डन तितलियां और पत्ते बने हुए दिखाई दिए. रणबीर और आलिया ने जो वरमाला एक दूसरे को पहनाई उसमें गुलाब के फूलों की जगह सफेद मोगरे का इस्तेमाल किया गया था. कुंदन की बजाय रणबीर कपूर मोतियों का हार पहने हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं बल्कि लाइट ग्रीन कलर की स्टोन वाली एक्सेसरीज भी रणबीर की पगड़ी पर लगी हुई है. इसके साथ ही रणबीर ने कानों में मोती वाले स्ट्ड्स भी पहने थे.


आलिया भट्ट के गहनों की बात करें तो उनकी अनोखी माथापट्टी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. आलिया भट्ट की गोल्डन माथा पट्टी के बीच में चक्र का डिजाइन देखने को मिला, जिसका मांग टीका उनके माथे पर बेहद ही खूबसूरती के संग टिका हुआ दिखाई दिया. आमतौर पर लड़कियां जूड़ा बनाकर माथापट्टी पहनती हैं, लेकिन आलिया ने तो खुले बालों में ही माथापट्टी पहनी थी.लिप्सटिक से लेकर आईशैडो तक आलिया भट्ट ने ना के बराबर ही लगा रखा था. आलिया ने सिम्पल बेस, हाइलाइटर, ब्लश, कंसीलर, मस्करा सभी को लाइट रखते हुए एक छोटी सी बिंदी लगाई थी, जिसने उनके लुक में चार चांद लगाकर रख दिया था.


वो कहा जाता है न सादगी में भी कयामत की अदा होती है, आलिया को देखने के बाद तो ऐसा ही लगता है कि ये शेर जैसे उन्हीं के लिए लिया गया था. आलिया भट्ट ने हाथ भरी मेहंदी न लगवाकर बेल वाली मेहंदी लगवाई है और हाथों के पीछे भी चक्र का डिजाइन बनवाया है. वहीं चूडें की बात करें तो वो भी लाल और सफेद नहीं बल्कि गोल्डन कलर का है, जिसपर स्टोन का वर्क साफतौर पर देखने को मिल रहा है. आलिया के नेल्स भी ओंब्रे शेड में पेंट हो रखे हैं, लाल या महरून में नहीं.

ये भी पढ़ें:- Alia Ranbir Wedding: संगीत सेरेमनी में आलिया के लिए ‘तेनु लेके मैं जवांगा’ सॉन्ग पर जमकर थिरके रणबीर कपूर, कुछ यू हुआ धमाल

ये भी पढ़ें:- दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ ने रणबीर-आलिया को दी शादी की मुबारकबाद, कह डाली ये बात



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here