Home Entertainment आलिया भट्ट की ननद और बहन में हुआ था भयंकर झगड़ा, कई सालों तक एक दूसरे का चेहरा नहीं देखा

आलिया भट्ट की ननद और बहन में हुआ था भयंकर झगड़ा, कई सालों तक एक दूसरे का चेहरा नहीं देखा

0
आलिया भट्ट की ननद और बहन में हुआ था भयंकर झगड़ा, कई सालों तक एक दूसरे का चेहरा नहीं देखा

[ad_1]

आलिया भट्ट बहन करिश्मा कपूर के साथ लड़ाई: आलिया भट्ट और रणबीर कर बॉलीवुड के सबसे प्यार रियल लाइफ कपल में से एक हैं. हाल ही में ये जोड़ी एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं और ये अपना पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. वैसे बता दें कि हैप्पी मैरिड कपल आलिया और रणबीर की बहनों में 36 का आंकड़ा रहता था. दरअसल, आलिया भट्ट की बड़ी बहन पूजा भट्ट और रणबीर कपूर की कजन सिस्टर करिश्मा कपूर  एक बार काफी झगड़ा गुआ था.

पूजा भट्ट और करिश्मा कपूर में क्यों हुई थी लड़ाई
दरअसल पूजा भटट् और करिश्मा कपूर में उस दौरान काफी कॉम्पटीशन भी था. ये भी इन दोनों के बीच खटास की वजह थी. वहीं बताया जाता है कि जब करिश्मा कपूर के पैरेंट्स बबीता और रणधीर कपूर अलग रहने लगे थे तब पूजा भट्ट ने उनके बरे में ऐसा कुछ कह दिया था जिससे करिश्मा कपूर नाराज हो गई थीं. पूजा भट्ट के बयान को लेकर करिश्मा ने रिएक्ट भी किया था. स्टारडस्ट को दिए एक पुराने इंटरव्यू के दौरान करिश्मा कपूर ने कहा था, “ आप बताएं, मेरी गलती क्या थी? पूजा भट्ट ने मेरी मां के बारे में काफी कुछ गलत कथा और मैंने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की थी. उसे ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं था.” इस दौरान कई सालों तक दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की थी.


भट्ट और कपूर परिवार में हैं अच्छे रिेलेशनशिप
वैसे अब करिश्मा कपूर और पूजा भटट् का झ़गड़ा बीते जमाने की बात हो गया है और अब सब कुछ बदल गया है. फिलहाल कपूर और भटट् फैमिली में अच्छे रिलेशनशिप हैं और अक्सर दोनों परिवार कई मौकों पर साथ नजर आते हैं. इसकी वजह ये है कि आलिया भट्ट अब कपूर फैमिली की बहू बन चुकी हैं और वे करिश्मा कपूर की भाभी हैं. ऐसे में दोनों फैमिली काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. फिलहाल कपूर और भट्ट फैमिली आलिया और रणबीर की न्यू बॉर्न बेटी को लेकर काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें: –‘आपके घर में सांता आया था?’, फैन के सवाल पर Shah Rukh Khan ने दिया मजेदार जवाब



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here